1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रामदेव ने बनाई राजनीतिक पार्टी

१६ मार्च २०१०

योग गुरू बाबा रामदेव ने अपनी पार्टी का एलान किया है जो उनके मुताबिक़ देश के राजनीतिक तंत्र को साफ़ करेगी. रामदेव ने कहा कि उनकी पार्टी अगले लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी.

भारतीय राजनीति को "साफ़" करना चाहते हैंतस्वीर: AP

योग गुरू "भारत स्वाभिमान" नाम से पहले ही ग़ैर राजनीतिक आंदोलन चला रहे थे. लेकिन मंगलवार को उन्होंने राजनीतिक पार्टी की घोषणा भी कर दी. रामदेव ने साफ़ किया है कि उन्हें कोई राजनीतिक पद नहीं चाहिए और वह ख़ुद चुनाव नहीं लड़ेंगे.

रामदेव ने कहा, "भारत स्वाभिमान के ज़रिए हम अपनी सदस्यता बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. ये सदस्य ज़िला स्तर पर उम्मीदवारों का चुनाव करेंगे जो चुनाव में उतारे जाएंगे. हम चुनावों से पहले पार्टी और उम्मीवारों के नामों की घोषणा करेंगे. लेकिन मैं ख़ुद निजी रूप से चुनाव नहीं लडूंगा. अगले तीन साल में हम पार्टी का नाम तय करेंगे."

रामदेव ने कहा कि उनकी पार्टी सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने दावा किया कि राजनीति में उनकी पार्टी के प्रवेश के बाद देश का क़ानून और राजनीति ही बदल जाएगी. रामदेव के मुताबिक़, "देश की 50 प्रतिशत से ज़्यादा आबादी निरक्षर है. लगभग 40 प्रतिशत लोगों को भूखे पेट सोना पड़ता है. 200 से ज़्यादा ज़िले नक्सलवाद की मार झेल रहे हैं. बदलाव की ज़रूरत है. इसलिए हमने भारत स्वाभिमान की शुरुआत की है."

रामदेव ने कहा कि वह विदेशों में रखे काले पैसे को वापस लाने का वादा करते हैं. साथ ही उन्होंने आतंकवाद और बलात्कार जैसे मुद्दों से निपटने के लिए कड़े क़ानूनों की वकालत की. रामदेव क्षेत्रवाद और आतंकवाद को देश के सामने मौजूद बड़ी समस्याओं में मानते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कमार

संपादनः ए जमाल

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें