1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राष्ट्रपति की मणिपुर यात्रा के दौरान धमाका

११ मार्च २०११

भारत की राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील की मणिपुर यात्रा के दौरान उनके निवास राज भवन के पास जोरदार बम धमाका हुआ. शुक्रवार सुबह अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी. राष्ट्रपति दो दिन की मणिपुर यात्रा पर हैं.

तस्वीर: UNI

बताया जा रहा है कि उग्रवादियों ने यह बम रखा था. धमाका गुरुवार रात आनंद सिंह अकादमी में हुआ जो कि राजभवन से दो किलोमीटर दूर है. इस धमाके में किसी के घायल होने के समाचार नहीं हैं.

पुलिस और केंद्रीय बल पूरे समय तैनात हैं और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. शुक्रवार को राष्ट्रपति मंत्रीपुखरी में इंन्फर्मेशन टेकनॉलॉजी पार्क की नींव रखने वाली हैं. साथ ही दिल्ली लौटने से पहले वह कुछ सामाजिक संगठनों का भी दौरा करेंगी.

उधर मणिपुर में मणिपुर पीपल्स लिबरेशन फ्रंट (एमपीएलएफ) के 40 घंटे बंद के कारण सामान्य जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. एमपीएलएफ ने राष्ट्रपति की यात्रा का बहिष्कार करने के लिए यह बंद बुलाया था. एमपीएलएप तीन प्रमुख विद्रोही संगठनों यूनाइटेड नेशनल लिबरेश फ्रंट, रिवोल्यूशनरी पीपल्स फ्रंट और पीपल्स पार्टी ऑफ कांगलाइपाक से मिल कर बनी है. और इन सभी की मांग स्वतंत्र मणिपुर की है.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें