1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राहत रिहा, पासपोर्ट जब्त, जांच जारी

१५ फ़रवरी २०११

लोकप्रिय पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को भारतीय अधिकारियों ने पूछताछ के बाद रिहा कर दिया है. लेकिन उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है और उन्हें जांच में सहयोग देने को कहा गया है.

तस्वीर: AP

राहत फतेह अली खान और उनके दो सहायकों को दुबई के लिए विमान पर सवार होने से पहले दिल्ली हवाई अड्डे पर अघोषित विदेशी मुद्रा ले जाने के आरोप में हिरासत में लिया गया था. डाइरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस के अधिकारियों ने कहा है कि उन्हें पूछताछ के बाद रिहा कर दिया गया है लेकिन देश में रहने को कहा गया है.

अधिकारियों को खान और उनके दो सहायकों के सामान में सवा लाख डॉलर के नोट मिले जिसके बारे में उन्होंने कस्टम को नहीं बताया था. भारतीय नियमों के अनुसार विदेशी नागरिकों को 5 हजार डॉलर से अधिक की रकम ले जाने पर कस्टम अधिकारियों को इसकी जानकारी देनी पड़ती है.

37 वर्षीय राहत फतेह अली खान को रेवेन्यू अधिकारियों ने 17 फरवरी को और पूछताछ के लिए तलब किया है. उनके खिलाफ अभी कोई आरोप नहीं लगाए गए हैं. एजेंसी रिपोर्टों के अनुसार डीआरआई प्रमुख विजयलक्ष्मी शर्मा ने कहा है, "हम उनसे पूछताछ कर रहे हैं. मामले पर हम जल्द फैसला लेंगे."

राहत की गिरफ्तारी का मामला भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक सरगर्मी का मामला बन गया है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पाकिस्तानी विदेश सचिव सलमान बशीर ने पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त से इस मामले पर बातचीत की है जबकि पाकिस्तानी गृह मंत्री रहमान मलिक ने भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त शाहिद मलिक से राहत फतेह अली खान को जरूरी मदद देने को कहा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एम गोपालकृष्णन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें