1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राहुल के पीएम बनने में हर्ज नहीं: मनमोहन

२९ जून २०११

भ्रष्टाचार और महंगाई जैसे मुद्दों पर घिरे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संकेत दिया है कि अगर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी उनकी जगह लेते हैं, तो उन्हें इसमें कोई दिक्कत नहीं. मनमोहन ने खुद को कमजोर पीएम कहने की बात ठुकराई.

मनमोहन सिंह और राहुल गांधीतस्वीर: UNI

भारतीय अखबारों के चुनिंदा संपादकों से बातचीत में मनमोहन ने मंत्रिमंडल में फेरबदल का वादा किया ताकि सरकार में एक नई ऊर्जा फूंकी जा सके. उनकी सरकार कई तरह के घोटालों में घिरी है. साथ ही महंगाई को काबू करने में भी वह नाकाम रही है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने मनमोहन के हवाले से लिखा है कि मंत्रिमंडल में फेरबदल पर 'काम चल रहा है'. जब उनसे हाल ही में कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं के इन बयानों के बारे में पूछा गया कि राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने का वक्त आ गया है तो मनमोहन सिंह ने कहा, "अगर आप मुझसे पूछो तो निजी तौर पर मेरी राय है कि युवा लोगों को जिम्मेदारी देने की बात सही है."

गांधी परिवार के वारिस राहुल गांधीतस्वीर: APImages

हालांकि उन्होंने साफ किया कि निकट भविष्य में इस्तीफा देने का उनका कोई इरादा नहीं है. मनमोहन ने कहा, "जब पार्टी तय कर लेगी तो मैं खुशी खुशी इस्तीफा दे दूंगा, लेकिन जब तक मैं हूं, अपनी जिम्मेदारी निभाता रहूंगा." हाल ही में 41वां जन्मदिन मनाने वाले राहुल गांधी को बहुत से लोग अगले प्रधानमंत्री के तौर पर देखते हैं. लेकिन वह खुद अभी पार्टी के लिए काम करने की बात कहते हैं.

आजादी के बाद ज्यादातर समय गांधी नेहरू परिवार ने ही भारत पर राज किया है. इस परिवार ने देश को अब तक तीन प्रधानमंत्री दिए हैं. राहुल गांधी कांग्रेस की मौजूदा अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे हैं.

मनमोहन सिंह ने अपने आलोचकों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उनको कमजोर प्रधानमंत्री बताना विपक्ष का दुष्प्रचार है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें