1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राहुल पर मोदी भी बरसे, बेचैन हुई कांग्रेस

१८ दिसम्बर २०१०

बीजेपी नेता और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर निशाना साधा. विकीलीक्स के दस्तावेजों का हवाला देते हुए मोदी ने कहा कि, राहुल जैसे लोगों की वजह से अमेरिका पाकिस्तान का समर्थन करता है.

तस्वीर: UNI

शनिवार को मुंबई पहुंचे मोदी ने राहुल गांधी पर यह कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, ''अब यह साफ हो चुका है कि अमेरिका को पाकिस्तान के समर्थन में बोलने के लिए कौन लोग बढ़ावा देते हैं.'' बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की वजह से आतंकवाद को लेकर भारत का रुख कमजोर पड़ा. पार्टी पहले ही कह चुकी है कि कांग्रेस महासचिव के बयान से अमेरिका को संदेश गया है कि भारत में आतंकवाद पाकिस्तान की वजह से नहीं, बल्कि हिंदू कट्टपंथियों की वजह से है.

बयान से उपजे विवाद पर शिवसेना की प्रतिक्रिया भी आई है. पार्टी सुप्रीमो बाल ठाकरे ने राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए कहा, ''वह ज्यादा होशियारी न दिखाएं.''

भारी पड़ी चर्चातस्वीर: UNI

विकीलीक्स ने 2009 में अमेरिकी राजदूत और राहुल गांधी के बीच हुई बातचीत को सार्वजनिक कर दिया है. लीक हुए दस्तावेजों के मुताबिक राहुल गांधी ने तत्कालीन राजदूर टिमोथी रोमर से कहा कि भारत के हिंदू कट्टरपंथी संगठन पाकिस्तान के लश्कर ए तैयबा जैसे आतंकवादी संगठनों से ज्यादा बड़ा खतरा हैं.

राहुल गांधी ने रोमर को अपनी राय मुंबई हमलों के साल भर बाद ऐसे वक्त में दी जब भारत आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर दबाव बना रहा था. उस दौरान अमेरिका समेत पश्चिमी देश आतंकवाद की जड़ खत्म करने के लिए पाकिस्तान को कस रहे थे.

विकीलीक्स के खुलासे के बाद अब हर जगह से राहुल गांधी की खिंचाई हो रही है. कांग्रेस उनका बचाव कर रही है लेकिन विपक्षी नेताओं के तर्क भारी पड़ रहे हैं. हालांकि शुक्रवार को राहुल गांधी ने खुद बात बदलनी चाही. उन्होंने कहा, भारत को आतंकवाद और सांप्रदायिकता से खतरा है. लेकिन अतीत का बयान वर्तमान की सफाई पर भारी पड़ रहा है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें