1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रिक्शे में कप्तान, बांग्लादेश में जश्न

१८ फ़रवरी २०११

कारों में तो कप्तान बहुत चल लिए, अब रिक्शे की बारी है. बांग्लादेश में जब वर्ल्ड कप का उद्घाटन समारोह शुरू हुआ, तो लोगों ने दांतों तले अंगुली दबा ली क्योंकि सभी 14 टीमों के कप्तान रिक्शे में सवार होकर स्टेडियम पहुंचे.

तस्वीर: bdnews24.com

भारतीय उप महाद्वीप के क्रिकेटरों के लिए तो रिक्शा कोई नायाब सवारी नहीं, लेकिन इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दूसरे देशों के कप्तानों का हाल देखने लायक था. सजे धजे रिक्शे पर बैठे दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ हैरान दिख रहे थे, तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पोंटिंग को भी कुछ समझ नहीं आ रहा था. लेकिन बांग्लादेश के साकिब अल हसन और भारत के महेंद्र सिंह धोनी मुस्कुराते हुए रिक्शे पर बैठ कर मैदान पार कर गए.

तस्वीर: AP

बांग्लादेश के इन रिक्शों को खूब सजाया गया था और उनके हुड को भी आगे निकाल कर उसमें नक्काशी की गई थी. लेकिन इसकी वजह से कप्तानों का पूरा चेहरा नहीं दिख पा रहा था. फिर भी वे इस सवारी में चढ़ कर खुश नजर आए.

सभी कप्तान ढाका में लगभग 25000 लोगों के सामने से गुजरे तो लोगों ने तालियां बजा कर उनका स्वागत किया. आकाश में आतिशबाजी का नजारा था और स्टेज पर भारत के सोनू निगम, बांग्लादेश की रूना लैला और कनाडा के ब्रायन एडम्स का जलवा था.

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत का एलान किया. स्टेडियम के बाहर हजारों हजार की भीड़ जमा हुई, जो एक बार अंदर जाना चाहती थी. वर्ल्ड कप के 49 मैचों में से आठ बांग्लादेश में खेले जाने हैं.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें