1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रितिक बने जज, हर एपिसोड के लेंगे 2 करोड़

२ मार्च २०११

टीवी रियल्टी शो में जज बनने वाले फिल्म स्टारों की कतार में अगला नंबर रितिक रोशन का है. बताया जाता है कि रितिक छोटे परदे पर आने के लिए सबसे ज्यादा कीमत वसूलने वाले स्टार बनने जा रहे हैं.

डांस में अच्छी खासी महारथ रखते हैं रितिकतस्वीर: UNI

रितिक जल्द ही एक डांस रियल्टी शो में जज की भूमिका में दिखेंगे. जस्ट डांस नाम का यह शो स्टार प्लस चैनल पर आएगा जिसकी शूटिंग अगले महीने शुरू हो जाएगी. इस शो में रितिक के साथ जज के तौर पर मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान और वैभवी मर्चेंट भी होंगी.

बॉक्स ऑफिस पर अपनी दो फिल्मों गुजारिश और काइट्स के नाकाम हो जाने के बाद रितिक को टीवी पर अपनी पारी से खासी उम्मीदें हैं. वह कहते हैं, "सबसे बड़ी नाकामी के बाद ही सबसे बड़ी कामयाबी मिलती है."

माना जा रहा है कि इस शो के साथ रितिक ऐसे स्टार बन जाएंगे जिन्हें टीवी पर काम करने के लिए सबसे ज्यादा मेहनताना मिलेगा. उनके नजदीकी सूत्रों का कहना है कि उन्हें हर एपिसोड के लिए 2 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. रितिक का कहना है, "मुझे लगता है कि मुझे अच्छे पैसे मिल रहे हैं."

वैसे सलमान खान भी कम नहीं है जिन्होंने हाल ही में बिग बॉस4 की मेजबानी की. वह वीकेंड पर दो दिन के लिए टीवी पर आते थे. सलमान दोनों दिन के एपिसोड एक दिन में ही शूट कर दिया करते थे, जिसके लिए उन्हें ढाई करोड़ रुपये मिलते थे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें