1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रियाल और बार्सिलोना सबसे अमीर

१० फ़रवरी २०११

भले ही इंग्लिश प्रीमियर फुटबॉल लीग का दुनिया भर में नाम हो लेकिन यूरोप के अंदर सबसे अमीर क्लब स्पेन के रियाल मैड्रिड और बार्सिलोना ही बने हुए हैं. मैनचेस्टर यूनाइटेड तीसरे नंबर पर है, जबकि जर्मनी का लीग चौथे नंबर पर.

बार्सिलोना और रियाल के लोगो

लंदन में जारी डेलोएट की सूची के मुताबिक यूरोप के 20 सबसे अमीर क्लबों की आमदनी पिछले साल चार अरब यूरो (लगभग 250 अरब रुपये) रही. इससे खेल के बेहतर मानदंडों और सुविधाओं की यूएफा की शर्तें भी आसानी से पूरी हो सकती हैं.

पिछले सीजन में रियाल का राजस्व लगभग 44 करोड़ यूरो रहा, जो उससे पिछले साल के मुताबिक तीन करोड़ यूरो ज्यादा है. बार्सिलोना ने पिछले सत्र में लगभग 40 करोड़ यूरो का राजस्व कमाया, जिसमें से साढ़े 16 करोड़ तो शर्ट की स्पॉन्सरशिप से ही हासिल हो गया. क्लब ने पांच साल के लिए शर्ट की स्पॉन्सरशिप दी है, जिसमें यूनिसेफ का लोगो लगा है.

तस्वीर: picture-alliance / DPPI

कभी शीर्ष पर बैठने वाला इंग्लैंड का नामी मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब लगभग 35 करोड़ यूरो के साथ तीसरे नंबर पर है, जबकि जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा का सबसे अच्छा क्लब समझा जाने वाला बायर्न म्यूनिख चौथे नंबर पर.

शुरू के 12 क्लबों में इंग्लैंड के पांच और क्लब शामिल हैं. ये हैं आर्सेलन, चेल्सी, लीवरपूल, मैनचेस्टर सिटी और ताजा ताजा इंग्लिश प्रीमियर लीग में शामिल हुआ टोटेनहम हॉटस्पर. मैनचेस्टर सिटी ने 20वें स्थान से लंबी छलांग लगाई है. समझा जाता है कि अगले साल तक वह और टोटेनहम शीर्ष 10 क्लबों में शामिल हो जाएगा.

डेलोएट स्पोर्ट्स बिजनेस ग्रुप के निदेशक एलेन स्विटजर ने बताया, "ग्राउंड के अंदर प्रदर्शन और चैंपियंस लीग में टीम की सफलता से ही मनी लीग में कोई क्लब ऊपर स्थान बना सकता है. टेलीविजन प्रसारण अधिकार से भी खासा पैसा जुटता है. ऐसे में मैच वाले दिन स्टेडियम में आने वाले दर्शकों और टीवी अधिकारों से क्लबों को सबसे ज्यादा राजस्व मिलता है."

इस सूची में ट्रांसफर फीस को शामिल नहीं किया गया है.

रिपोर्टः रॉयटर्स/ए जमाल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें