1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रियाल ने शाल्के को रुलाया

२७ फ़रवरी २०१४

चैंपियंस लीग के प्री-क्वार्टर फाइनल में रियाल मैड्रिड के सामने जर्मन क्लब शाल्के की हालत पस्त हो गई. रियाल मैड्रिड के स्टार रॉकेट सही समय में फायर हुए और उन्होंने मैच को एक तरफा बना दिया.

तस्वीर: Reuters

क्रिस्टियानो रोनाल्डो, करीम बेंजमा और गेराथ बेल, दुनिया की सबसे महंगी आक्रामक पंक्ति ने शाल्के के खिलाफ सारे सिलेंडर खोल दिए. शुरुआती 10 मिनट में शाल्के ने तेज हमला कर मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने की कोशिश की. लेकिन इसके बाद शाल्के अपने ही मैदान पर दर्शक सा बन गया. 13वें मिनट में रियाल को पहली सफलता मिली, रोनाल्डो के पास को करीम बेंजमा ने नेट में डाल दिया. अगला गोल गेराथ बेल ने बेहद फुर्ती से किया. तीसरा गोल रोनाल्डो ने किया. आगे भी यही क्रम चला. चौथा गोल बेंजमा ने, पांचवां बेल ने और छठा रोनाल्डो ने दागा.

शाल्के की तरफ से सबसे ज्यादा मेहनत गोलकीपर ने की. रियाल मैड्रिड के नामी स्ट्राइकरों के सामने शाल्के का डिफेंस नर्वस होता नजर आया. हालांकि इसके बावजूद शाल्के के प्रशंसकों ने हिम्मत नहीं हारी. वो लगातार गानों और नारों के जरिए अपनी टीम का मनोबल बढ़ाते रहे. चार गोल खाने के बाद भी फैंस "चौंका दो, चौंका दो" जैसे गाने गा रहे थे. उन्हें हल्की सी सांत्वना 90वें मिनट में मिली. टीम ने किसी तरह एक गोल उतार दिया.

रियाल मैड्रिड के ऐसे प्रदर्शन के बाद कहा जाने लगा है कि इस साल चैंपियंस लीग का मुख्य मुकाबला रियाल मैड्रिड और जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख के बीच में होगा. खेल खत्म होने के बाद शाल्के के कोच येंस केलर ने कहा, "रियाल और बायर्न दुनिया की दो बेहतरीन टीमें हैं" और हो सकता है कि यह सत्र रियाल के नाम हो.

गेराथ बेल और रोनाल्डोतस्वीर: Reuters

मैड्रिड लंबे वक्त बाद टीम की तरह खेलता भी दिख रहा है. गेराथ बेल कहते हैं, "आप एक खिलाड़ी से कुछ भी नहीं जीत सकते हैं. यह एक टीम खेल है. हम एक दूसरे के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं."

शाल्के और रियाल के बीच सेकेंड लेग का मुकाबला मैड्रिड में खेला जाएगा. हालांकि शाल्के के स्टार यूलियान ड्राक्सलर के मुताबिक उस मैच के अब कोई मायने नहीं रह गए हैं. बेहतर होगा कि शाल्के अपना ध्यान घरेलू लीग बुंडेसलीगा में लगाए.

बुधवार को खेले गए चैंपियंस लीग के एक दूसरे मैच में इंग्लिश क्लब चेल्सी को तुर्की की क्लब गालातासाराय ने 1-1 पर रोक दिया. अपने नेशनल स्टेडियम में खेल रही गालातासाराय ने चेल्सी की बढ़त को बराबर किया और फिर ड्रॉ पर मैच खत्म कर दिया. चेल्सी के कोच जोसे मोरिन्यो नतीजे से ज्यादा हैरान नहीं हुए, "ये तुर्की का फुटबॉल है, बेहद भावुक. गालातासाराय एक बड़ा क्लब है, बड़े खिलाड़ियों वाला और इससे मुकाबला आसान नहीं."

दोनों टीमों के बीच सेकेंड लेग का मैच 18 मार्च को खेला जाएगा. उसी दिन रियाल और शाल्के भी भिड़ेंगे. 19 मार्च को डॉर्टमुंड और जेनिट व मैनचेस्टर यूनाइटेड तथा ओलंपियाकोस आमने सामने होंगे.

ओएसजे/एमजे (एपी, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें