1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रियो पर क्या है आपकी राय

८ मई २०१२

जून में रियो डे जनेरो में होने वाले संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मलेन में दुनिया भर की सरकारें बेहतर भविष्य के लिए विकास पर चर्चा करेंगी. इसमें आप भी अपना योगदान दे सकते हैं. अपनी राय mydw@dw.de पर भेजें.

तस्वीर: Fotolia

गरीबी, जलवायु परिवर्तन, शिक्षा के कम अवसर - साल 2012 में दुनिया भर में लोग इन समस्याओं से जूझते रहेंगे. ऐसा भी नहीं है कि इनके बारे में अभी अभी पता चला हो. अंतरराष्ट्रीय समुदाय बरसों से इनका हल निकालने में लगा है. 1992 में ही संयुक्त राष्ट्र सम्मलेन ने रियो डे जनेरो में पर्यावरण संरक्षण, गरीबी मिटाने और विकास के मुद्दों पर नए लक्ष्य तय किए. 20 साल बाद एक बार फिर ब्राजील के इसी शहर में सम्मलेन होने जा रहा है. इतने सालों बाद भी वही समस्याएं और वही सवाल हैं.

तस्वीर: M.Klaussner

तो आखिर ऐसा क्या किया जा सकता है कि दुनिया भर की समस्याओं से निजात पाया जा सके? क्या आप के पास ऐसे सुझाव हैं जिससे हर व्यक्ति बेहतर भविष्य में अपना योगदान दे सके? और इसमें राजनीति और अर्थव्यवस्था की क्या भूमिका होनी चाहिए?

तस्वीर: M.Klaussner

हमें भेजें अपनी राय

आप हमें अपनी राय एक तस्वीर या वीडियो संदेश के रूप में ईमेल से भेज सकते हैं. यह तस्वीर 10 एमबी से अधिक नहीं होनी चाहिए. पता: mydw@dw.de सब्जेक्ट: Rio20. आपके भेजे गए वीडियो को हम अपने ऑनलाइन पेज "वॉयसेज ऑफ टुडे - आइडियाज फॉर टुमॉरो" पर प्रकाशित करेंगे. आपकी भेजी गई तस्वीरों को हम अपने फेसबुक पेज और अपनी वेबसाइट पर भी प्रकाशित करेंगे. फेसबुक पर, हमारी वेबसाइट पर और "वॉयसेज ऑफ टुडे - आइडियाज फॉर टुमॉरो" पर इन तस्वीरों को एक इंटरएक्टिव दुनिया के नक्शे में दिखाया जाएगा. साथ ही हमारी सहयोगी वेबसाइटों पर भी इन्हें दिखाया जाएगा.

तस्वीर: M.Klaussner

दुनिया भर से

रियो में हुई बैठक से "एजेंडा 21" नाम से एक परियोजना तैयार की गई. लेकिन 20 साल बाद भी कोई सफलता हासिल होती नहीं दिख रही और दुनिया की लगातार बढ़ती हुई आबादी विकास की कोशिशों को और भी मुश्किल बना रही है. रियो में होने जा रहे दूसरे सम्मेलन में विकास के लिए स्थायी समाधान ढूंढने की कोशिश की जाएगी. इस मौके पर दुनिया भर से कई देशों के प्रमुख, राजनीति और अर्थव्यवस्था के जानकार, नागरिक समाज और मीडिया के प्रतिनिधि यहां पहुंचेंगे. इनके आलावा कई गैरसरकारी संगठन भी दुनिया के लिए बेहतर भविष्य की योजनाएं बनाने में सहयोग देंगी. रियो+20 शिखर सम्मलेन से बहुत उम्मीदें बंधी हैं. तो ऐसे कौन से कदम उठाए जा सकते हैं या उठाए जाने चाहिए जिनकी मदद से यह सुनिश्चित किया जा सके कि आने वाली पीढ़ियों को भी एक सुंदर जीने लायक दुनिया मिलेगी. ऐसे उपाय जिनसे यह तय किया जा सके कि बढ़ती आबादी के बावजूद हर किसी को भरपेट खाना और रोजगार मिलेगा.

तस्वीर: M.Klaussner

आपके संदेश

हम इन समस्याओं पर नजर रखे हुए हैं, इनका विश्लेषण कर हम इनके उपाय ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए हम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी से मिसाल खोज रहे हैं. हमारे खास मल्टीमीडिया पेज "वॉयसेज ऑफ टुडे - आइडियाज फॉर टुमॉरो" पर आप अपने सुझाव और अपनी मांगें भेज सकते हैं. इस ऑनलाइन पेज से हम उन्हें सरकारों के प्रतिनिधियों तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे. आप हमें अभी से अपने संदेश भेजना शुरू कर सकते हैं. हम जून के शुरू में इस प्रोजेक्ट को अपनी वेबसाइट पर जारी कर देंगे.

रिपोर्टः मिरियम गेयरके/ईशा भाटिया

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें