1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रिहाई हुई पर नजरबंदी में रहेंगे आई वेईवेई

२३ जून २०११

चीन ने गुरुवार को पुष्टि की कि कलाकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता आई वेईवेई को रिहा कर दिया गया है. लेकिन चीनी सरकार ने यह भी कहा कि उनसे पूछचाछ जारी है इसलिए बिना इजाजत के वह अपना घर नहीं छोड़ सकते.

वेईवेई की गिरफ्तारी का दुनिया में तीखा विरोध हुआतस्वीर: dapd

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने साफ शब्दों में तो नहीं कहा कि 54 साल के आई वेईवेई को नजरबंद किया गया है लेकिन कहा कि यह शर्तें उनकी जमानत पर हुई रिहाई का हिस्सा हैं. होंग ने पत्रकारों से कहा, "वेईवेई की जांच अभी चल रही है. इसलिए बिना अनुमति के उन्हें अपना घर छोड़ने की इजाजत नहीं होगी. उन्हें समय से कोर्ट में समन का जवाब देना होगा वह भी गवाहों के बयानों में बाधा डाले बगैर और सबूतों को नष्ट किए बगैर."

प्रवक्ता ने सरकारी मीडिया की इन रिपोर्टों की पुष्टि की कि आई को उनके अच्छे व्यव्हार और अपराध स्वीकार करने के आधार पर जमानत पर रिहा किया गया है और इसलिए भी कि उन्हें बीमारी है. आई वेईवेई मधुमेह से पीड़ित हैं.

तस्वीर: AP

होंग ने जानकारी दी जमानत 12 महीने के लिए वैध है. आई पिछले तीन महीने से पुलिस की हिरासत में थे. उन्हें फरवरी में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किया गया था. उनकी गिरफ्तारी पर चीन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना हुई थी. यह पूछने पर कि क्या आई की रिहाई अंतरराष्ट्रीय दबाव के कारण हुई है, होंग ने कहा, "चीन एक ऐसा देश है जिसका अपना कानून है. हमें उम्मीद है कि दूसरे देश चीन की न्याय व्यवस्था की संप्रभुता का सम्मान करेंगे."

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें