1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रूसः महिला पर आत्मघाती हमले का संदेह

२५ जनवरी २०११

रूस की राजधानी मॉस्को के सबसे बड़े हवाई अड्डे दोमोदेदोवो पर सोमवार शाम हुए आत्मघाती हमले में शक की सुई महिला हमलावर पर है. बताया जा रहा है कि यह खुदकुश महिला हमलावर उत्तरी कॉकेशस की है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

रूस की सरकारी एजेंसी नोवोस्ती ने एक सुरक्षा अधिकारी के हवाले से लिखा है, यह धमाका उस समय हुआ जब एक संदिग्ध महिला आत्मघाती हमलावर ने अपना बैग खोला. इस आतंकी के साथ एक आदमी था, वह इस महिला के साथ खड़ा था. धमाके में इस आदमी का सिर उड़ गया. एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि हमला उत्तरी कॉकेशस के उग्रवादियों के तरीके से किया गया है.

कड़ी का दूसरा हमला

रूसी अखबार कॉमरसांट डेली ने अपने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि रूसी स्पेशल सर्विस को हमले का खतरा उसी समय पता चल गया था जब 31 दिसंबर के दिन मॉस्को का स्पोर्ट्स क्लब एक धमाके से पूरी तरह नष्ट हो गया. यह धमाका एक महिला आत्मघाती हमलावर ने गलती से किया. उस समय रिपोर्टों में कहा गया कि आतंकियों ने नए साल पर हमला करने के लिए महिला को भेजा था जो कि पहले ही हो गया.

तस्वीर: dapd

संदेह यह भी है कि वह महिला अकेले मॉस्को नहीं आई थी बल्कि एक ग्रुप के साथ आई थी. इसमें से दूसरी महिला ने कल धमाका किया. रिपोर्ट में कहा गया है कि 31 दिसंबर को जिस महिला ने धमाके किया उसका पति उत्तरी कॉकेशस में उग्रवादी गुटों में हिस्सा लेने के आरोप में जेल में है. अब अधिकारी चेचन्या के एक संदिग्ध की तलाश में है जो एक और आत्मघाती हमला करने की फिराक में है.

हमलावरों की तिकड़ी

आत्मघाती महिला के साथ दो और लोग सोमवार को दोमोदेदोवो हवाई अड्डे पर आए थे. रूस की सरकारी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने मंगलवार को कहा कि विस्फोट एक महिला ने किया हो सकता है. उत्तकी कॉकेशस की महिला हमलावरों को ब्लैक विडो नाम से जाना जाता है, इस इलाके में इस्लामिक उग्रवादी सक्रिय है. 29 मार्च 2010 को दो आत्मघाती महिला हमलावरों ने मॉस्को की मेट्रो रेल स्टेशन पर धमाका किया था जिसमें 40 लोग मारे गए थे और 100 से ज्यादा घायल हुए.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें