1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रूसी कहावत का ज़िक्र कर छा गईं राष्ट्रपति

मॉस्को से जयदीप कार्णिक, संपादक, नई दुनिया४ सितम्बर २००९

भारत की राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने रूसी राष्ट्रपति और उनके सहयोगियों से बातचीत के दौरान रूसी कहावत का ज़िक्र कर सभी को प्रभावित कर दिया.

रूस दौरे पर प्रतिभा पाटिलतस्वीर: UNI

प्रतिभा पाटिल ने कहा, “रूस में कहावत है कि पति सिर के रूप में कार्य करता है और पत्नी गर्दन के रूप में. सिर उसी दिशा में घूमता है, जिस दिशा में गर्दन. यह अच्छी बात है कि रूस में भी स्त्री शक्ति को इतना महत्व दिया जाता है. ” मेदवेदेव इस कहावत से ख़ास तौर से प्रभावित हुए.

पाटिल को यह कहावत मालूम होने का क़िस्सा भी दिलचस्प है, जिसका खुलासा यहां बुधवार शाम को हुआ. दरअसल बुधवार रात रिट्ज कार्लटन होटल में भारतीय दूतावास के कार्यक्रम में राष्ट्रपति की मुलाक़ात दुनिया की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री वेलेंटिना तेराशिकोवा से हुई. दोनों काफी गर्मजोशी से मिलीं.
राष्ट्रपति ने उन्हें याद दिलाया कि जब वे अंतरिक्ष यात्रा से लौटी थीं तब वे मुंबई आई थी. उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्यों से भेंट की थी. तब वेलेंटिना ने ही यह कहावत प्रतिभाजी को बताई.
तेल क्षेत्र पर खास जोरः पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा सारी मुलाकातों के दौरान नए तेल क्षेत्रों में भारत की साझीदारी के लिए लगातार प्रयासरत हैं. वे तमाम नेताओं के अलावा रूस की तेल कंपनियों के प्रमुखों से भी मिल रहे हैं. गैज़प्रोम कंपनी के उपाध्यक्ष एलेक्जेंडर मेदवेदेव से उनकी मुलाक़ात को काफी अहम माना जा रहा है.

भव्य दोपहर भोजः मेदवेदेव ने क्रेमलिन में प्रतिभा पाटिल को दोपहर भोज दिया. इसमें राष्ट्रपति के साथ गए प्रतिनिधिमंडल और चुनिंदा मीडिया प्रतिनिधियों ने भाग लिया. पूरे भोज के दौरान पाटिल और मेदवेदेव के बीच आत्मीय बातचीत होती रही.
मेदवेदेव ने यह खास ध्यान रखा कि पूरा भोजन शाकाहारी हो. भोज में विशेष तौर पर बुलाए गए रूसी ऑर्केस्ट्रा ने जब "मेरा जूता है जापानी" गीत की धुन बजाई तो पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा. इसके अलावा उन्होंने "जिंदगी इक सफ़र है सुहाना" भी बजाया.
रूसी भाषा में धन्यवादः राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने अपनी एक और खास अदा से सभी को प्रभावित कर दिया. उन्होंने दोनों राष्ट्रपतियों की संयुक्त पत्रकार वार्ता के बाद रूसी भाषा में धन्यवाद कहा. जब उन्होंने कहा, "पसिबा" तो राष्ट्रपति मेदवेदेव और पूरा रूसी मीडिया काफी प्रभावित हुआ.
पुतिन से मुलाकातः प्रतिभा पाटिल शुक्रवार को रूस के प्रधानमंत्री व्लादीमिर पुतिन से मिल रही हैं. वैधानिक रूप से सारी शक्तियां रूसी राष्ट्रपति के पास होने के बावजूद प्रधानमंत्री पुतिन आज भी रूस के सबसे शक्तिशाली नेता समझे जाते हैं.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें