रूसी मान्यता के बाद पश्चिमी जगत में खलबली
२७ अगस्त २००८समूचे पश्चिमी जगत ने दक्षिणी ओसेतिया और अबखाजिया को अलग देश के तौर पर मान्यता देने के रूसी संसद के प्रस्ताव पर रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेद्वदेव के हस्ताक्षर कर देने की कड़ी आलोचना की है.
बढ़ता तनाव
अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने रूस से कहा है कि इस गैरजिम्मेदाराना फैसले को तुरंत वापस लिया जाए. इस वक्त टेक्सास में छुट्टी मना रहे बुश ने अपने बयान में कहा है कि रूस के इस कदम से न सिर्फ जॉर्जियाई विवाद को हल करने के लिए फ्रांस की मध्यस्थता से हुए युद्धविराम समझौते का उल्लंघन हुआ है बल्कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के उन तमाम प्रस्तावों की भी धज्जियां उड़ाई गई है, जिनका समर्थन खुद रूस ने भी किया है. बुश ने रूस को चेतावनी दी है कि वह तनाव को बढ़ा रहा है. वहीं मध्य पूर्व के दौरे पर गईं अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडोलिसा राइस ने कहा है कि दक्षिणी ओसेतिया और अबखाजिया को मान्यता देने का फैसला अफसोस नाक है और इस पर रूस को तीखा विरोध झेलना पड़ेगा.
गर्माया यूरोप
दक्षिणी ओसेतिया और अबखाजिया को मान्यता देने के रूसी ऐलान के बाद जॉर्जियाई राष्ट्रपति मिखाइल शाकाश्वली ने आरोप लगाया है कि रूस जॉर्जिया को नक्शे से मिटाने की कोशिशों में जुटा है, लेकिन वह अपने इलाकों को हासिल करने के लिए शांतिपूर्ण संघर्ष जारी रखेंगे. उधर फ्रांसीसी विदेश मंत्री बर्नाड कुशनर का कहना है, 'हमें लड़ाई की आशंका दिखाई दे रही है जो कि हम नहीं चाहते हैं.' जबकि जर्मन विदेश मंत्री फ्रांक वाल्टर श्टाइनमायर के मुताबिक हर कोई आग से खेल रहा है. उन्होंने कहा कि भड़काऊ कदमों पर तुरंत रोक लगनी चाहिए और सभी पक्षों को जिम्मेदारी और समझदारी का रवैय्या अपनाना चाहिए. जर्मन चांसलर पहले ही रूस के कदम को अस्वीकार्य बता चुकी हैं.
'निडर' रूस
रूस को सुरक्षा परिषद में वीटो शक्ति प्राप्त है. ऐसे में सुरक्षा परिषद के लिए इस मामले में कम ही भूमिका नजर आती है. हालांकि रूस को जी8 से उसे निकाला जा सकता है. साथ विश्व व्यापार संगठन में उसके शामिल होने की कोशिशों में बाधा डाली जा सकती है. लेकिन रूस का कहना है उसे किसी बात का डर नहीं है. रूस के सरकारी टीवी चैनल रशिया टुडे के साथ बातचीत में राष्ट्रपति दिमित्री मेद्वेदेव ने कहा कि कोई हमें नहीं डरा सकता, यहां तक कि फिर से शीत युद्ध शुरू होने की आशंका भी नहीं. सीएनएन के साथ एक इंटरव्यू में रूसी मेदवेदेव ने कहा है कि अगर दक्षिणी ओसेतिया और अबखाजिया पर हमला किया गया तो रूस उनकी रक्षा करेगा. उन्होंने कहा कि दक्षिणी ओसेतिया और अबखाजिया में आम लोगों की रक्षा के लिए उन्हें अलग देश के तौर पर मान्यता देना जरूरी था. वहीं अल जजीरा टीवी के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि यूरोप में मिसाइल कवच प्रणाली लगाने के कदम का जवाब रूस सैन्य रूप से जवाब देगा.