रूस के शहर सेंट पीटर्सबर्ग में कम से कम दो अंडरग्राउंड स्टेशनों पर विस्फोट हुआ है. इसकी चपेट में आने से कम से कम 10 लोगों के मारे जाने और 50 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है.
रूस के सरकारी मीडिया से आ रही खबरों में बताया गया है कि सेनाया प्लॉशचाड स्टेशन के काफी बड़े हिस्से में धुआं भर गया. इसके बाद स्टेशन को खाली कराया गया. विस्फोटों के चलते आस पास के कुछ अन्य स्टेशनों को भी बंद कर दिया गया है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज ही सेंट पीटर्सबर्ग पहुंचे थे. पुतिन वहां बेलारूस के राष्ट्रपति आलेक्जेंडर लुकासेंको से मिलने वाले थे. पुतिन ने बताया, जांचकर्ता पता लगा रहे हैं कि विस्फोट कोई आतंकी कार्रवाई थी या इसके पीछे कोई और कारण है. उन्होंने मारे गए लोगों के परिवारजनों को सांत्वना संदेश भी दिया.
रूस की आतंकरोधी समिति ने सरकारी मीडिया में बताया है कि दो स्टेशनों के बीच चलती ट्रेन में विस्फोट हुआ. अब तक विस्फोटक डिवाइस की पहचान नहीं हो सकी है.
आरपी/ओएसजे (डीपीए)
रूस के अखबार इजवेस्तिया, रेडियो मायक और रशिया नामक टीवी चैनल चैनल ने मिलकर 1 अक्टूबर 2007 से 1 जून 2008 के बीच एक प्रतियोगिता के जरिए रूस के ये अजूबे चुने थे.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Ria Novosti/I. Pitalevयह रूस की ही नहीं बल्कि यूरोप की सबसे ऊंची चोटी है. दुनिया की 10वीं सबसे अहम पहाड़ी एलब्रुस की दो चोटियां हैं. पश्चिमी चोटी 5642 मीटर ऊंची है जबकि पूर्वी चोटी 5621 मीटर. दरअसल, दुनिया के सात अजूबे चुने गए तो उनमें रूस की किसी जगह को स्थान नहीं मिला, जिससे वहां के लोग आहत हुए. तब उन्होंने अपने अजूबे चुन लिए.
तस्वीर: DWमॉस्को के लाल चौक पर स्थित यह कैथेड्रल 1555 से 1561 के बीच बनाया गया था. इसका आकार बोन फायर से प्रेरित है, यानी ऐसा लगता है जैसे आकाश की ओर लपटें उठ रही हों.
तस्वीर: DW/M. Mohseni
DW/M. Mohseni
DW/M. Mohseniएक महल और उसके चारों ओर बाग. सेंट पीटर्सबर्ग शहर का यह अजूबा यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स की सूची में भी है. इसे अक्सर रूसी वर्साय भी कहा जाता है.
तस्वीर: DW/S. Savchenkoदुनिया की सबसे भयानक लड़ाइयों में गिनी जाने वाली स्टालिनग्राद की याद में बनाया गया मामायेव मेमॉरियल दक्षिण रूस के वोल्गोग्राद शहर में है. बिना सहारे के खड़ा यह दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/V. Maximovरूस के कामाचात्का प्रायद्वीप पर गर्म पानी के चश्मों का यह झुंड अद्भुत जगह है. दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा झुंड है जहां 90 चश्मे और झरने हैं.
तस्वीर: picture alliance/WILDLIFEपानी की मात्रा के लिहाज से यह ताजे पानी की दुनिया की सबसे बड़ी झील है. इसमें 23,615.39 क्यूबिक किलोमीटर पानी है. यह दुनिया की सबसे गहरी झील भी है. इसकी गहराई है 1642 मीटर.
तस्वीर: Alexander Nemenov/AFP/Getty Image