गैलप सर्वे के नतीजे दिखाते हैं कि शक्ति संपन्न देशों में शुमार रूस के आधे से अधिक युवा देश छोड़कर जाना चाहते हैं. दो रूसी युवाओं ने डीडब्ल्यू से बातचीत में कहा करियर के मौके और आजादी के लिए वे रूस को छोड़ना चाहते हैं.
विज्ञापन
Why Russia's young are leaving
03:22
एक नजर दुनिया के सबसे युवा सरकार प्रमुखों पर.
इतने युवा सरकार प्रमुख
सेबास्टियान कुर्त्स सिर्फ 31 साल की उम्र में ऑस्ट्रिया के चांसलर बनने जा रहे हैं. उनकी ऑस्ट्रियन पीपल्स पार्टी ने चुनावों में जीत दर्ज कर सबको हैरान कर दिया है. एक नजर दुनिया के सबसे युवा सरकार प्रमुखों पर.