1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रूसी राष्ट्रपति को फेसबुक पर ताने

१२ दिसम्बर २०११

'शर्म करो', 'निंदनीय' और 'खोखली बात', ये ताने रूस के राष्ट्रपति दिमित्री मेद्वेदेव को सुनाए जा रहे हैं. मेद्वेदेव के फेसबुक पर 11,000 से ज्यादा लोगों ने टिपण्णी की और राष्ट्रपति को सुना दी. उनके बयान का मजाक उड़ाया गया.

मेद्वेदेव के साथ व्लादीमीर पुतिनतस्वीर: dapd

चुनाव में धांधली और प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ हुए बड़े प्रदर्शनों के बाद रूसी राष्ट्रपति मेद्वेदेव ने मामले को ठंडा करने की कोशिश की. मेद्वेदेव ने कहा कि चुनावी धांधली के आरोपों की जांच कराई जाएगी. लेकिन हजारों लोगों को यह बात पसंद नहीं आई.

नाराज लोगों ने राष्ट्रपति मेद्वेदेव के फेसबुक पेज का रुख किया. 11,000 से ज्यादा टिपण्णियां की गईं. इनमें करीब 1,000 तो सख्त ताने हैं. एक व्यक्ति ने लिखा है, "निष्पक्ष चुनाव, मेद्वेदेव, बस बाहर निकलो." कुछ अन्य लोगों ने इस अंदाज में अपनी नाराजगी जाहिर की, 'निंदनीय', 'शर्म करो' 'खोखली बात'.

तस्वीर: DW/D.Vachedin

इंटरनेट पर भी पुतिन और मेद्वेदेव की यूनाइटेड रशिया के खिलाफ अभियान छिड़ा हुआ है. कई वीडियो अपलोड किए गए हैं. इनमें दिखाया गया है कि किस तरह से चुनाव के दौरान धांधली हुई. कुछ वीडियो देखने से पता चल रहा है कि किस ढंग से बैलेट बॉक्स में वोट ठूंसे गए. कुछ में स्याही को मिटाते हुए दिखाया गया है.

रूस में 4 दिसंबर को संसदीय चुनाव हुए. चुनाव में यूनाइटेड रशिया पार्टी को काफी नुकसान हुआ. पार्टी तीन चौथाई बहुमत खो बैठी, लेकिन इसके बावजूद बहुमत बचाने में कामयाब रही. अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों ने मतदान में धांधली और चुनाव संहिता तोड़ने के आरोप लगाए हैं.

तस्वीर: dapd

विपक्ष का आरोप है कि यूनाइटेड रशिया पार्टी ने जानबूझकर खुद को कुछ सीटों का नुकसान कराया ताकि लोकतंत्र के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा सके. धांधली ने नाराज लोग अब सड़कों पर उतर रहे हैं. शनिवार को मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग में बड़े प्रदर्शन हुए. 20 साल बाद रूस ने इतने बड़े प्रदर्शन देखे. लगभग एक लाख प्रदर्शनकारी चुनाव धांधली के खिलाफ सड़कों पर आए. विपक्षी नेता 24 दिसंबर को भी बड़ी रैली की तैयारी कर रहे हैं.

रिपोर्ट: डीपीए/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें