1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रूस और अमेरिका ने लगाए एक दूसरे पर आरोप

१३ जून २०१२

सीरिया में जारी हिंसा के बीच अमेरिका और रूस ने एक दूसरे पर विवाद में लिप्त पक्षों को हथियारों की सप्लाई करने का आरोप लगाया है. संयुक्त राष्ट्र अधिकारी ने सीरिया में चल रहे विवाद को पहली बार गृह युद्ध बताया है.

तस्वीर: AP

अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने पहले रूस पर सीरिया को लड़ाकू हेलिकॉप्टरों की सप्लाई करने का आरोप लगाया तो रूस ने बुधवार को अमेरिका पर असद विरोधियों को हथियार देने का आरोप लगाया. क्लिंटन ने कहा है कि अमेरिका इस बात पर चिंतित है कि रूस सीरिया को लड़ाकू हेलिकॉप्टर भेज रहा है. उन्होंने इस रूसी दावे को हथियारों की सप्लाई का सीरिया के विवाद से कोई लेना देना नहीं है, पूरी तरह असत्य बताया. यह बयान ऐसे समय में आया है जब पता चला है कि पेंटागन रूस के सरकारी हथियार विक्रेता रोसोबोरोनएक्सपोर्ट के साथ कारोबार कर रहा है. अमेरिकी कांग्रेस ने इस संस्था द्वारा सीरिया सरकार को हथियार बेचने पर चिंता जताई है.

लावरोव और क्लिंटनतस्वीर: Reuters

इस बीच संयुक्त राष्ट्र शांति दल के प्रमुख ने कहा है कि सीरिया में 15 महीने से चल रहा विवाद गृह युद्ध में बदल गया है. खून खराबे को रोकने के लिए दो महीने पहले हुए संघर्ष विराम के बाद से सैकड़ों लोग मारे गए हैं, जिनमें आम लोगों और विद्रोहियों के अलावा राष्ट्रपति बशर अल असद की सेना के जवान भी शामिल हैं. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार मार्च 2011 में असद सरकार के खिलाफ विद्रोह शुरू होने के बाद से सरकारी सैनिकों ने 10,000 से अधिक लोगों की जान ली है.

हिलेरी क्लिंटन ने वॉशिंगटन में एक मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा, "हमने रूसियों से सीरिया को लगातार भेजे जा रहे हथियारों की सप्लाई रोकने को कहा है. उन्होंने समय समय पर कहा है कि हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है, हर वो चीज जो वे भेज रहे हैं, (सीरिया) सरकार की कार्रवाईयों से उनका लेना देना नहीं है." अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, "यह पूरी तरह असत्य है."

सीरिया में हिंसातस्वीर: AP

क्लिंटन ने रूस द्वारा सीरिया सरकार को लड़ाकू हेलिकॉप्टर भेजे जाने की खबर का स्रोत नहीं बताया लेकिन कहा, "हमें मिली ताजा सूचना पर चिंता है कि रूस से लड़ाकू हेलिकॉप्टर सीरिया के रास्ते पर हैं." विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विकटोरिया न्यूलैंड ने कहा कि क्लिंटन ने अब सीरिया जा रहे हेलिकॉप्टरों पर चिंता जताई है न कि पहले बेचे गए लड़ाकू हेलिकॉप्टरों पर.

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के प्रवक्ता कैप्टन जॉन किरबी ने कहा है कि उन्हें हेलिकॉप्टरों की नई सप्लाई की जानकारी नहीं है, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि असद के सैनिक हमलों के लिए हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

रूस और चीन कूटनीतिक मोर्चे पर सीरिया के रक्षक हैं और सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य के रूप में वे सीरिया के खिलाफ सख्त प्रस्तावों का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने सीरिया की निंदा करने और राष्ट्रपति बशर अल असद को हटाए जाने की मांग करने वाले प्रस्तावों को ठुकरा दिया है.

सीरिया सरकार द्वारा रूसी हथियारों के इस्तेमाल के कारण अफगान सेना के लिए रूसी हेलिकॉप्टरों की खरीद की भी आलोचना हो रही है. अमेरिकी सीनेटर जॉन कॉरनिन ने रक्षा मंत्री लियोन पैनेटा को पत्र लिखकर रूसी कंपनी रोसोबोरोनएक्सपोर्ट को सीरिया में जनसंहार में मदद देने वाला बताया. पेंटागन ने अफगान सेना के लिए इस कंपनी के जरिए रूस से हेलिकॉप्टर खरीदे हैं. कंपनी ने बुधवार को कहा है कि सीरिया को उसकी डिलीवरी संयुक्त राष्ट्र नियमों के अनुरूप हो रही है. कंपनी ने अमेरिकी आरोपों पर टिप्पणी नहीं की है.

एमजे/एमजी (रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें