1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रूस के निशाने पर अमेरिका के मध्यावधि चुनाव : सीआईए प्रमुख

३० जनवरी २०१८

अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) के निदेशक ने आशंका जताई है कि रूस इस साल के अंत में होने जा रहे अमेरिका के मध्यावधि चुनावों को निशाना बना सकता है. उन्होंने कहा कि रूसी दखल यूरोप और अमेरिका में कम नहीं हुआ है.

USA Mike Pompeo - Trumps Kabinett
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M. B. Ceneta

सीआईए निदेशक माइक पोम्पेयो ने बीबीसी से खास बातचीत में कहा कि यूरोप और अमेरिका की सरकारों को अस्थिर करने के रूस के प्रयासों में कमी नहीं आई है. अमेरिकी खुफिया एजेंसी प्रमुख का कहना है कि उन्हें विश्वास है कि रूस ने 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप किया था. बीबीसी के मुताबिक, पोम्पेयो का कहना है कि उनका मिशन सीआईए से बोझ कम करना है, जिसके खुफिया आकलन सिर्फ सैन्य गतिविधियों के लिए ही बल्कि राजनीतिक विवादों का भी आधार हो सकते हैं.

पोम्पेयो ने कहा कि अमेरिका का रूस के साथ आतंकवाद रोधी अभियानों में पूर्ण सहयोग रहा है, लेकिन फिर भी वह रूस को मुख्य तौर पर एक विरोधी के रूप में ही देखते हैं. सीआईए ने 2017 मे रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में आतंकवादी हमले को रोकने में मदद की थी. सीआईए प्रमुख ने कई यूरोपीय देशों में रूस के दखल पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, "उनकी (रूस) गतिविधियों में किसी तरह की खास कमी नहीं आई है." यह पूछने पर कि क्या उनकी चिंता नवंबर में होने जा रहे मध्यावधि चुनावों को लेकर है तो पोम्पेयो ने बीबीसी को बताया, "यकीनन, मुझे आशंका है कि रूस लगातार कोशिश करेगा."

हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि अमेरिका एक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में सक्षम होगा और हम इस तरह से प्रतिरोध करेंगे कि उनका हमारे चुनाव पर ज्यादा प्रभाव नहीं होगा. उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर कोरिया आगामी कुछ महीनों में अमेरिका पर परमाणु हमला करने में सक्षम हो सकता है.

आईएएनएस/एए

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें