1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रूस, चीन व स्पेन सेमी फ़ाइनल में

३ फ़रवरी २००८

रूस, चीन और स्पेन फ़ेडरेशन कप के सेमी फ़ाइनल में पहुँच गए हैं जबकि अमेरिका और जर्मनी पहले दिन के खेल के बाद 1-1 की बराबरी पर हैं.

शारापोवा ने पहुँचाया रूस को सेमी फ़ाइनल में
शारापोवा ने पहुँचाया रूस को सेमी फ़ाइनल मेंतस्वीर: AP

मारिया शारापोवा ने फ़ेडरेशन कप में शानदार खेल का प्रदर्शन कर रूस को सेमी फ़ाइनल में पहुँचा दिया है, जहाँ उसका मुक़ाबला जर्मनी और अमेरिका के बीच हो रहे मुक़ाबले के विजेता से होगा.

हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली शारापोवा ने उलट एकल मैच में इज़रायल की शहर पीर को सीधे सेटों में हरा दिया. अन्ना चकवेताद्से ने जिपी ओबजिलेर को शिकस्त दी और दिनारा सफ़ीना तथा येलेना वेसनीना की जोड़ी ने शहर पीर और जिपी ओबजिलेर की जोड़ी को हराया.

उधर बीजिंग में चीन ने फ़्रांस को 3-2 से हराकर पहली बार फ़ेडरेशन कप के सेमी फ़ाइनल में प्रवेश किया. सेमी फ़ाइनल में उसका मुक़ाबला पाँच बार चैंपियन रहने वाली टीम स्पेन से होगा जिसने इटली की उसी टीम को 3-2 से हराया जिसने 2006 में जस्टीन हेनिन की बेल्जियम टीम को हराकर फ़ेडरेशन कप जीता था.

अमेरिका और जर्मनी इस समय 1-1 से बराबर हैं. जर्मनी की 19 वर्षीय सबीने लिजित्सकी ने लिंडसे डेवनपोर्ट को 6-1, 7-5 से हरा दिया लेकिन एश्ली हर्कलरॉड ने तात्याना मालेक को 6-1, 6-3 से हराकर अपनी टीम को बराबरी दिला दी.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें