1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रूस देगा भारत को परमाणु पनडुब्बी

४ दिसम्बर २००८

भारत को रूस से परमाणु पनडुब्बी मिल सकती है. रूस के राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने कहा है कि भारत के साथ बेहतर सामरिक रिश्ते बनाने की दिशा में यह क़दम उठाया जा सकता है.

परमाणु पनडुब्बी का होगा सौदातस्वीर: AP

भारत की यात्रा से ठीक पहले दूरदर्शन से ख़ास बातचीत में मेदवेदेव ने कहा कि रूस मुंबई हमलों की जांच में हर तरह की मदद देने को तैयार है. उन्होंने कहा, 'हम ऐसी आतंकवादी घटनाओं को रोकने के लिए हर मोर्चे पर मदद के लिए तैयार हैं. मुंबई के आतंकवादी हमले की जांच में मदद के लिए तैयार हैं और आतंकवाद के ख़िलाफ़ वैश्विक रक्षा प्रणाली बनाने के लिए भी तैयार हैं.'

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि हम भारत को परमाणु पनडुब्बी किराये पर देने के लिए बात करने को तैयार हैं. हालांकि पिछले महीने जापान के पास समुद्र में एक ऐसी ही रूसी पनडुब्बी हादसे का शिकार हो गई थी जिसमें 20 लोग मारे गए थे. भारत ने अभी तक रूसी पेशकश पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

परमाणु पनडुब्बी का जायज़ा लेते मेदवेदेवतस्वीर: picture-alliance/ dpa

रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि वह भारत के साथ मिलकर अगली पीढ़ी के लड़ाकू विमान और एक सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल बनाने का भी इरादा रखते हैं और यह एक 'महान परियोजना' होगा.

रूस हथियारों का निर्यात करने वाले सबसे बड़े देशों में शामिल है और उसके पास परमाणु पनडुब्बियों से लेकर अत्याधुनिक हथियारों से लैस नौसैनिक उपकरण हैं जो आम तौर पर दूसरे देशों को नहीं बेचे जाते.

भारत और रूस के बीच आपसी व्यापार इस साल 2 अरब डॉलर बढ़कर कुल 7 अरब डॉलर का हो गया है. मेदवेदेव ने भारत को खास देश का दर्जा देते हुए कहा कि मौजूदा दौर में दुनिया की किसी भी समस्या का समाधान रूस और भारत को नज़रअंदाज़ करके नहीं किया जा सकता.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें