रूस पर यूरोपीय संघ के नए प्रतिबंध
२९ अप्रैल २०१४यूरोपीय संघ ने मंगलवार को 15 लोगों की नई सूची जारी की है जिनके खातों को सील कर दिया गया है और यूरोप आने पर रोक लगा दी गई है. बुधवार को संगठन के राजदूत और नामों को इस सूची में शामिल करने पर चर्चा करेंगे. ईयू ने पूर्वी यूक्रेन के अलगाववादी गुटों के रूस समर्थक नेताओं पर भी प्रतिबंध लगाए हैं जिनमें लुगांस्कर गार्ड के मुखिया जर्मन प्रोकोपिव और डोनेत्स्क रिपब्लिक के प्रमुख आंद्री पर्गिन के नाम हैं.
इस सूची में अभी तक स्लावयांस्क के स्वयंभू मेयर वायेचेस्लाव पोनोमार्येव का नाम नहीं है, जिसे यूरोपीय सुरक्षा और सहयोग संगठन ओएससीई की एक टीम को बंधक बनाने के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है. अमेरिका के विपरीत यूरोपीय संघ ने किसी रूसी कारोबारी पर प्रतिबंध नहीं लगाया है. यूरोपीय संघ के रूस के साथ अमेरिका के मुकाबले कहीं ज्यादा निकट कारोबारी रिश्ते हैं. रूस यूरोप की एक तिहाई से ज्यादा गैस जरूरतें पूरी करता है.
प्रतिबंधों की सूची
अमेरिका ने राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के करीबी सात रूसी शख्सियतों और 17 कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है और सैनिक इस्तेमाल वाले उच्च तकनीकी सामानों के निर्यात के नियम कड़े कर दिए हैं. अमेरिका ने रूसी कंपनी रोजनेफ्ट के प्रमुख इगोर सेचिन को भी प्रतिबंधों की सूची में डाल दिया है.
प्रतिबंधों में शामिल नए नामों के बारे में यूरोपीय संघ का कहना है कि कोसाक ने रूस में क्रीमिया को मिलाने की प्रक्रिया की देखरेख की है. यही बात क्रीमिया मामलों के मंत्री ओलेग सवेलयेव पर भी लागू होती है. यूरोपीय संघ क्रीमिया को रूस में मिलाने को मान्यता नहीं देता. गेरासिमोव पर यूक्रेन की सीमा पर रूस सैनिकों की भारी संख्या में तैनाती के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है. यूरोपीय संघ के फैसले का आधार यह है कि किस व्यक्ति या संस्थान को यूक्रेन की आजादी और क्षेत्रीय अखंडता पर खतरे के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है.
राष्ट्रीय संवाद एकमात्र रास्ता
नए प्रतिबंधों पर रूस ने सख्त प्रतिक्रिया दी है. रूसी विदेश मंत्रालय ने यूरोपीय संघ पर अमेरिका के साए में होने का आरोप लगाया है और कहा है कि रूस के खिलाफ प्रतिबंधों से यूक्रेन की स्थिति को स्थिर बनाने में मदद नहीं मिलेगी. रूस के विदेश मंत्री सेर्गेई लावरोव ने हवाना में क्यूबा के विदेश मंत्री ब्रूनो रोड्रिगेज के साथ मुलाकात के बाद कहा कि प्रतिबंध हर तरह के विवेक के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि यूक्रेन संकट के समाधान का एकमात्र रास्ता राष्ट्रीय संवाद है जो सभी इलाकों के विचारों पर ध्यान दे.
इस बीच प्रतिबंधों वाली सूची पर कुल 48 नाम हैं. ईयू के राजदूत बुधवार को होने वाली अपनी बैठक में इस बात पर भी विचार करेंगे कि किन कानूनी शर्तों के आधार पर भविष्य में कंपनियों के खिलाफ भी दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है.
तस्वीर पर हंगामा
इस बीच पूर्व जर्मन चांसलर गेरहार्ड श्रोएडर और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की एक तस्वीर राजधानी बर्लिन में हंगामा मचा रही है. इसमें दोनों को सोमवार को रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में श्रोएडर की जन्मदिन की पार्टी के दौरान हंसते और गले मिलते दिखाया गया है. श्रोएडर इस महीने 70 साल के हो गए. यह तस्वीर ऐसे समय में आई है जब रूस समर्थक विुद्रोहियों ने पूर्वी यूक्रेन में ओएससीई के जिन लोगों को बंधक बना रखा है उनमें चार जर्मन भी हैं. जर्मन सरकार ने अपने को पूर्व चांसलर से अलग कर लिया है और कहा है कि पूर्व चांसलर पुतिन से निजी क्षमता में मिले हैं.
एमजे/आईबी (रॉयटर्स, डीपीए)