1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रूस भी बोला, गद्दी छोड़ें गद्दाफी

२८ मई २०११

रूस ने पश्चिमी देशों के साथ सुर मिलाते हुए लीबिया के नेता मुअम्मर गद्दाफी से सत्ता छोड़ देने को कहा है. उसने गद्दाफी की सत्ता से विदाई के लिए मध्यस्थता करने की भी पेशकश की. रूस के रुख से नाटो को मजबूती मिली है.

From center, German Chancellor Angela Merkel, Russian President Dmitry Medvedev and Canadian Prime Minister Stephen Harper walk together prior to a meeting at the G8 summit in Deauville, France, Friday, May 27, 2011. G8 leaders, in a two-day meeting, will discuss the Internet, aid for North African states and ways in which to end the conflict in Libya. (AP Photo/Markus Schreiber, Pool)
जी 8 देशों की बैठक खत्मतस्वीर: AP

रूस अब तक लीबिया में नाटो के हमलों की आलोचना करता रहा है. यह कार्रवाई शुरू तो संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के मुताबिक आम लोगों की रक्षा के लिए हुई थी लेकिन अब यह 41 साल से सत्ता में मौजूद गद्दाफी को हटाने के लिए जूझ रहे लीबियाई विद्रोहियों की जद्दोजहद का हिस्सा दिखती है. रूस के बदले हुए रुख से पश्चिमी देशों को सहारा मिला है.

नाटो ने कहा कि वह पहली बार लीबिया पर हमले के लिए हेलिकॉप्टर तैनात कर रहा है ताकि जमीन पर गद्दाफी की सेनाओं पर दबाव बढाया जा सके. लेकिन गद्दाफी की सेना भी बराबर अपनी ताकत साबित कर रही है. उन्होंने रात में विद्रोहियों के कब्जे वाले जिनतान कस्बे में रॉकेट दागे हैं. मिसराता के बाहरी इलाकों में वे विद्रोहियों से जम कर लोहा ले रहे हैं.

लीबिया पर रूस के सुर बदलेतस्वीर: picture alliance/dpa

रूस ने मध्यस्थता की पेशकश फ्रांस के शहर डोविल में जी8 देशों की बैठक में की. रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेद्वेदेव ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ लीबिया की स्थिति पर चर्चा की. रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि गद्दाफी को अब सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है. उनके मुताबिक, "विश्व समुदाय उन्हें लीबिया के नेता के तौर पर नहीं देखता." मेद्वेदेव ने कहा कि वह अपना एक प्रतिनिधि बेनगाजी भेज रहे हैं जो विद्रोहियों से बात करेगा. उन्होंने गद्दाफी को सत्ता से हटाने की योजना भी पेश की.

उधर राजधानी त्रिपोली में लीबिया के विदेश उप मंत्री खालेद कैम ने कहा कि उन्हें रूस के रुख के बारे में आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है. उनके मुताबिक, "लीबिया के राजनीतिक भविष्य पर लिए जाने वाले किसी भी फैसला का संबंध लीबिया लोगों से है, कहीं और से नहीं."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें