1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रूस में पुतिन की बेटी को लगा कोरोना का टीका

११ अगस्त २०२०

रूस ने कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन कर दिया है. शंकाओं के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि उनकी एक बेटी को यह इंजेक्शन लग भी चुका है.

Russland Vladimir Putin
तस्वीर: Reuters/A. Druzhinin

राष्ट्रपति पुतिन ने जोर देते हुए कहा कि टीके के सारे जरूरी टेस्ट किए गए. परीक्षणों में वैक्सीन को कारगर पाया गया. पुतिन के मुताबिक टीका कोरोना वायरस के खिलाफ इम्यूनिटी को लंबा कर रहा है. इन नतीजों के बाद ही वैक्सीन को दवा के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए पंजीकृत किया गया है. कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन करने वाला रूस दुनिया का पहला देश है.

हालांकि रूस और दूसरे देशों के वैज्ञानिक अब भी पुतिन के दावे पर शंका जता रहे हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि फेज 3 ट्रायल्स से पहले वैक्सीन पेश करना जल्दबाजी है. फेज 3 ट्रायल के दौरान वैक्सीन को हजारों इंसानों पर टेस्ट किया जाता है. इस प्रक्रिया में महीनों लग सकते हैं. वैज्ञानिकों को संदेह है कि रूसी वैक्सीन बुरा असर भी डाल सकती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का भी कहना है कि जल्दबाजी में तैयार वैक्सीन लोगों में सुरक्षा का गलत भाव डाल सकती है. बाद में इसके गंभीर नतीजे सामने आ सकते हैं.

पुतिन ने शुरुआती दिनों में कोरोना अस्पताल का दौरा किया थातस्वीर: picture-alliance/dpa/AP/Kremlin/A. Druzhinin

शंकाओं को किया खारिज

इन आशंकाओं को खारिज करते हुए मंगलवार को एक सरकारी बैठक को संबोधित करते हुए 67 साल के पुतिन ने कहा कि वैक्सीन को सही तरीके से टेस्ट किया गया है और यह पूरी तरह सुरक्षित है. रूसी राष्ट्रपति ने कहा, "मुझे पता है कि यह सक्षम साबित हुई है और यह टिकाऊ इम्यूनिटी बनाती है, और मैं एक बार फिर दोहराना चाहूंगा कि इसने सारे अनिवार्य टेस्ट पास किए हैं."

पुतिन के मुताबिक वैक्सीन का इंजेक्शन लगाने वाले दिन उनकी बेटी को 38 डिग्री सेल्सियस बुखार था. टीके के बाद अगले दिन बुखार उतरकर 37 डिग्री हो गया. दूसरा इंजेक्शन लगाने के बाद बुखार फिर हल्का चढ़ा लेकिन उसके बाद पूरी तरह ठीक हो गया. पुतिन ने कहा, "वह अच्छा महसूस कर रही है और उसके शरीर में एंटीबॉडीज की संख्या काफी ज्यादा है." पुतिन की दो बेटियां हैं. एक का नाम मारिया है और दूसरी का काटेरीना. पिता ने यह नहीं बताया कि टीके किस बेटी को लगे.

2007 की इस तस्वीर में पुतिन बेटी मारिया के साथ दिख रहे हैंतस्वीर: Getty Images/AFP

दो साल इम्यूनिटी का दावा

मंगलवार को रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी एक बयान जारी कर कहा कि उनकी वैक्सीन दो साल तक कोरोना वायरस के खिलाफ शरीर को इम्यूनिटी देगी. यह टीका कौन लगवाना चाहेगा, इसका फैसला लोगों को खुद करना होगा. प्रशासन के मुताबिक मेडिकल कर्मचारी, टीचरों और अन्य रिस्क ग्रुपों के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी. रूसी उपप्रधानमंत्री  तात्याना गोलिकोवा का दावा है कि डॉक्टर अगस्त के महीने से ही यह टीके लोगों को दे सकेंगे.

वैक्सीन बनाने वाले संस्थान गामालेया इंस्टीट्यूट के हेड प्रोफेसर अलेक्जांडर जिंत्सबुर्ग के मुताबिक फेज-3 ट्रायल के दौरान ही टीकाकरण जारी रहेगा. रूसी समाचार एजेंसी इंटरफैक्स से बातचीत में उन्होंने कहा कि रूस के 85 प्रांतों में 10-15 प्रांतों में टीकाकरण के लिए पर्याप्त डोज है. रूसी अधिकारियों का कहना है कि बड़े पैमाने पर वैक्सीन का उत्पादन सितंबर में शुरू होगा. अक्टूबर में बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. रूस में अब तक कोरोना वायरस के करीब नौ लाख मामले सामने आ चुके हैं. कोविड-19 के चलते वहां 15,131 लोगों की मौत हो चुकी है.

ओएसजे/एमजे (एपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें