1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रेडी की शूटिंग श्रीलंका में

२४ जून २०१०

आईफा एवार्ड के दौरान श्रीलंका और वहां के लोगों को देखकर सलमान खान इतने खुश हुए कि उन्होंने अपने अगले फिल्म रेडी की शूटिंग वहां करने का फैसला किया है.

सलमान खानतस्वीर: Eros International

सलमान खान और आसिन की नई फिल्म रेडी की शूटिंग अब श्रीलंका में होगी. निर्देशक अनीस बजमी कहते हैं कि फिल्म की शूटिंग चालीस दिन चलेगी. अखबार डेली मिरर ने बताया कि आईफा एवार्ड के लिए श्रीलंका पहुंचे 44 वर्षीय सलमान खान अपने स्वागत से बहुत खुश हुए. इसलिए उन्होंने फैसला किया कि वे अपनी नई फिल्म रेडी की शूटिंग श्रीलंका में ही करेंगे, जिसके लिए सलमान खान को निर्देशक अनीस बजमी को भी मनाना पड़ा.

श्रीलंका की सुंदरता से मुग्धतस्वीर: AP

सलमान खान इस साल आईफा में "हैंड्स फॉर ह्यूमैनिटी" धर्मार्थ संगठन के राजदूत थे. उन्हें इस बात से हैरानी हुई कि श्रीलंका के लोगों की रुचि बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि कलाकारों की निज़ी ज़िन्दगी में भी हैं.

फिल्म की शूटिंग दरअसल मॉरिशियस में होने वाली थी. लेकिन चालीस दिन चलने वाले फिल्म रेडी की शूटिंग अब कोलंबो और बेनटोटा में होगी. निर्देशक अनीस बजमी ने अपनी एक टोली कोलंबो के जंगलों में भी भेजी थी. टोली द्वारा फिल्माई गई सुन्दरता को देख कर बजमी ने श्रीलंका की सरकार से शूटिंग करने की अनुमति मांगी. दर्शकों को भी फिल्म की शूटिंग देखने की अनुमति दी गई है.

हाल ही में आईफा अवार्ड में बॉलीवुड सितारों के पहुंचने को लेकर विवाद खड़ा हुआ था. दक्षिण भारत की फिल्म इंडस्ट्री ने चेतावनी दी थी कि अगर उन्होंने आईफा में हिस्सा लिया, तो वे दक्षिण भारत में उनके फिल्मों को बॉयकॉट करेंगे. बॉलिवुड सूपरस्टार अमिताभ बच्चन सहित एश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने आईफा में हिस्सा नहीं लिया. लेकिन धर्मार्थ के लिए पहुंचे सलमान खान अनीस बजमी को मनाने में कामयाब रहे और अब रेडी की शूटिंग श्रीलंका में ही होगी.

रिपोर्टः पीटीआई/ जैसू भुल्लर

संपादनः एम गोपालकृष्णन

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें