1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रेलवे के उस अनाउंसर से भी मिलेंगे ओबामा

६ नवम्बर २०१०

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा मुंबई में उस रेलवे अनाउंसर से भी मिलेंगे जिसकी बदौलत 26 नवंबर 2008 के हमलों के दौरान छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर सैकड़ों लोगों की जानें बचीं. विष्णु जेंदे भी ओबामा से मिलने को बेकरार हैं.

मुंबई का ताज होटलतस्वीर: AP

जेंदे उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें होटल ताज में होने वाले कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है. राष्ट्रपति ओबामा इसी होटल में ठहरेंगे. हमलों के दौरान लोगों को स्टेशन पर आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में बराबर सूचित करने वाले जेंदे बताते हैं, "मैं बहुत खुश हूं. राष्ट्रपति से मिलना मेरे लिए बहुत बड़ी और सम्मान की बात है. मुझे नहीं पता कि मैं उनसे क्या बात करूंगा."

राष्ट्रपति ओबामा का कहना है कि मुंबई हमलों के दौरान मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए ही उन्होंने ताज होटल में ठहरने का फैसला किया. 26 नवंबर 2008 को हुए इन हमलों में ताज होटल को भी निशाना बनाया गया था.

जेंदे हमलों के दौरान अपनी जान को जोखिम में डालते हुए लोगों से बार बार कहते रहे कि वे स्टेशन छोड़ कर चले जाएं क्योंकि वहां आंतकवादी मौजूद हैं. उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल और सरकारी रेलवे पुलिस को भी आंतकवादियों के बारे में बताया. जेंदे की अनाउसमेंट के बाद ही मुसाफिरों ने स्टेशन से निकलना शुरू कर दिया. यह देख कर दो आतंकवादी अबु इस्माइल और मोहम्मद आमिर अजमल कसाब उस कमरे की तरफ बढ़े जहां से जेंदे अनाउसमेंट कर रहे थे. वहां पहुंच कर आतंकवादियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी लेकिन जेंदे खुद को बचाने में कामयाब रहे. बाद में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में कसाब को छोड़ सारे आतंकवादी मारे गए.

अमेरिकी राष्ट्रपति के इस कार्यक्रम में जिन अन्य लोगों को बुलाया गया है उनमें मुंबई की मेयर श्रद्धा जाधव और नगरपालिका के आयुक्त स्वाधीन क्षत्रिय भी शामिल हैं. मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी जेवी दवे ने बताया, "हमें अमेरिकी कॉन्सुलेट की तरफ से मेयर और नगर पालिका आयुक्त के नाम निमंत्रण मिला है."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें