रैली में लगे मुस्लिम-विरोधी नारे, बीजेपी नेता गिरफ्तार
चारु कार्तिकेय
१० अगस्त २०२१
दिल्ली में एक रैली में मुस्लिम-विरोधी नारे लगाए जाने के खिलाफ पुलिस ने बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है. सवाल उठ रहे हैं कि इस तरह की सांप्रदायिक गतिविधियों पर बीजेपी लगाम क्यों नहीं लगा रही है.
विज्ञापन
अश्विनी उपाध्याय दिल्ली बीजेपी की कार्यकारिणी के सदस्य हैं और सुप्रीम कोर्ट में वकालत करते हैं. वो बीजेपी के प्रवक्ता भी रह चुके हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने आठ अगस्त को दिल्ली में जंतर मंतर के पास बिना पुलिस की अनुमति लिए एक रैली आयोजित की.
रैली में कई लोगों ने हिस्सा लिया और मुस्लिम-विरोधी साम्प्रदायिक नारे लगाए. दिल्ली पुलिस ने उपाध्याय के अलावा विनोद शर्मा, दीपक सिंह, विनीत क्रांति, प्रीत सिंह और दीपक नाम के पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है.
मुस्लिम विरोधी नारे
रैली का आयोजन औपनिवेशिक काल से चले आ रहे कुछ कानूनों का विरोध करने के उद्देश्य से किया गया था, लेकिन बाद में इसमें मुस्लिम विरोधी नारे लगने लगे. नौ अगस्त को दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 153-ए और 158 के तहत मामला दर्ज किया था.
153-ए के तहत "समूहों के बीच वैमनस्य फैलाने" और 188 के तहत "सरकारी अधिकारी द्वारा जारी किए आदेश की अवहेलना" के लिए मामले दर्ज किए जाते हैं. इन लोगों के खिलाफ कोविड-19 संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन ना करने के लिए डीडीएमए अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया.
गिरफ्तार होने से पहले अश्विनी उपाध्याय ने इन नारों को लगाने वालों से खुद को अलग करते हुए बयान दिया था कि वो इन लोगों को नहीं जानते.
बीजेपी से संबंध
मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि आयोजन में साम्प्रदायिक नारे लगाने वालों में से एक का नाम उत्तम मलिक है. मलिक के अलावा पुलिस को और भी लोगों पर शक है. सोशल मीडिया पर इस रैली का समर्थन पूर्व टीवी अभिनेता और बीजेपी नेता गजेंद्र चौहान ने भी किया था. वो भी रैली में मौजूद थे.
कुछ ही दिनों पहले दिल्ली के द्वारका में हज यात्रियों की सुविधा के लिए हज भवन बनाने की दिल्ली सरकार की योजना के विरोध में एक प्रदर्शन आयोजित किया था. आयोजकों का कहना था कि इसके बनने से इलाके में "भाईचारा, सद्भाव, शांति और कानून व्यवस्था" भंग होंगे.
यह भी कहा गया था कि इससे "दंगे, हिन्दुओं का पलायन और शाहीन बाग, जाफराबाद और कश्मीर जैसी स्थिति दोबारा बन जाएगी." मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि इस प्रदर्शन की दिल्ली पुलिस ने अनुमति दे दी थी. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए थे.
दिल्ली दंगे: तब और अब
दिल्ली दंगों के एक साल बाद दंगा ग्रस्त इलाकों में लगता है कि पीड़ित परिवार आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन क्या इस तरह की हिंसा का दर्द भुलाना आसान है? तब और अब के बीच के फर्क की पड़ताल करती डीडब्ल्यू की कुछ तस्वीरें.
तस्वीर: Syamantak Ghosh/DW
दहशत का एक साल
दिल्ली दंगों के एक साल बाद, क्या हालात हैं दंगा ग्रस्त इलाकों में.
तस्वीर: Syamantak Ghosh/DW
चेहरे पर कहानी
एक दंगा पीड़ित महिला जिनसे 2020 में पीड़ितों के लिए बनाए गए एक शिविर में डीडब्ल्यू ने मुलाकात की थी. अपनों को खो देने का दर्द उनकी आंखों में छलक आया था.
तस्वीर: DW/S. Ghosh
एक साल बाद
यह महिला भी उसी शिविर में थी और कुछ महीने बाद अपने घर वापस लौटी. अब वो और उनका परिवार अपने घर की मरम्मत करा उसकी दीवारों पर नए रंग चढ़ा रहा है, लेकिन उनकी आंखों में अब भी दर्द है.
तस्वीर: Syamantak Ghosh/DW
आगजनी
दंगों में हत्याओं के अलावा भारी आगजनी भी हुई थी. शिव विहार तिराहे पर स्थित इस गैराज और उसमें खड़ी गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया था.
तस्वीर: Syamantak Ghosh/DW
एक साल बाद
एक साल बाद गैराज किसी और को किराए पर दिया जा चुका है. स्थानीय लोगों का दावा है बीते बरस नुकसान झेलने वालों में से किसी को भी अभी तक हर्जाना नहीं मिला है.
तस्वीर: Syamantak Ghosh/DW
दहशत
गैराज पर हमला इतना अचानक हुआ था कि उसकी देख-रेख करने वाले को बर्तनों में पका हुआ खाना छोड़ कर भागना पड़ा था. दंगाइयों ने पूरे घर को जला दिया था.
तस्वीर: Syamantak Ghosh/DW
एक साल बाद
कमरे की मरम्मत कर उसे दोबारा रंग दिया गया है. देख-रेख के लिए नया व्यक्ति आ चुका है. फर्नीचर नया है, जगह वही है.
तस्वीर: Syamantak Ghosh/DW
बर्बादी
दंगों में इस घर को पूरी तरह से जला दिया गया था. तस्वीरें लेने के समय भी जगह जगह से धुआं निकल रहा था.
तस्वीर: Syamantak Ghosh/DW
एक साल बाद
साल भर बाद भी यह घर उसी हाल में है. यहां कोई आया नहीं है. मलबा वैसे का वैसा पड़ा हुआ है. दीवारों पर कालिख भी नजर आती है.
तस्वीर: Syamantak Ghosh/DW
सब लुट गया
दंगाइयों ने यहां से सारा सामान लूट लिया था और लकड़ी के ठेले को आग लगा दी थी. जाने से पहले दंगाइयों ने वहां के घरों को भी आग के हवाले कर दिया था.
तस्वीर: Syamantak Ghosh/DW
एक साल बाद
जिंदगी अब धीरे धीरे पटरी पर लौट रही है. नया ठेला आ चुका है और उसे दरवाजे के बगल में खड़ा कर दिया गया है. अंदर एक कारीगर काम कर रहा है.
तस्वीर: Syamantak Ghosh/DW
सड़क पर ईंटों की चादर
दंगों के दौरान जाफराबाद की यह सड़क किसी जंग के मैदान जैसी दिख रही थी. दो दिशाओं से लोगों ने एक दूसरे पर जो ईंटों के टुकड़े और पत्थर फेंके थे वो सब यहां आ गिरे थे.
तस्वीर: Syamantak Ghosh/DW
एक साल बाद
आज यह कंक्रीट की सड़क बन चुकी है. जन-जीवन सामान्य हो चुका है. आगे तिराहे पर भव्य मंदिर बन रहा है.
तस्वीर: Syamantak Ghosh/DW
दुकान के बाद दुकान लूटी गई
मुस्तफाबाद में एक के बाद एक कर सभी दुकानें लूट ली गई थीं. हर जगह सिर्फ खाली कमरे और टूटे हुए शटर थे.
तस्वीर: Syamantak Ghosh/DW
एक साल बाद
आज उस इलाके में दुकानें फिर से खुल गई हैं. लोग आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मुश्किल से गुजर-बसर हो रही है.
तस्वीर: Syamantak Ghosh/DW
बंजारे भी नहीं बच पाए
इस दीवार के सहारे झुग्गी बना कर और वहां चाय बेचकर यह बंजारन अपना जीविका चला रही थी. दंगाइयों ने इसकी चाय की छोटी सी दुकान को भी नहीं छोड़ा था.
तस्वीर: Syamantak Ghosh/DW
एक साल बाद
उसी लाल दीवार के सहारे बंजारों ने नए घर बना तो लिए हैं, लेकिन वो आज भी इस डर में जीते हैं कि रात के अंधेरे में कहीं कोई फिर से आग ना लगा दे.
तस्वीर: Syamantak Ghosh/DW
टायर बाजार
गोकुलपुरी का टायर बाजार दंगों में सबसे बुरी तरह से प्रभावित जगहों में था. लाखों रुपयों का सामान जला दिया गया था.
तस्वीर: Syamantak Ghosh/DW
एक साल बाद
टायर बाजार फिर से खुल चुका है. वहां फिर से चहलकदमी लौट आई है लेकिन दुकानदार अभी तक दंगों में हुए नुक्सान से उभर नहीं पाए हैं.
तस्वीर: Syamantak Ghosh/DW
जंग का मैदान
जाफराबाद, मुस्तफाबाद, शिव विहार समेत सभी इलाकों की शक्ल किसी जंग के मैदान से कम नहीं लगती थी. जहां तक नजर जाती थी, सड़क पर सिर्फ ईंट, पत्थर और मलबा था.
तस्वीर: Syamantak Ghosh/DW
एक साल बाद
साल भर बाद यह सड़क किसी भी आम सड़क की तरह लगती है, जैसे यहां कुछ हुआ ही ना हो. लेकिन लोगों के दिलों के अंदर दंगों का दर्द और मायूसी आज भी जिंदा है. (श्यामंतक घोष)