1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रॉकेट हमले के आरोप से पाकिस्तान ने इनकार किया

२८ जून २०११

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान सरकार के उस आरोप को खारिज किया है जिसमें आम नागरिकों पर सीमा पार से सैकड़ों रॉकेट दागे जाने की बात कही गई है. पाकिस्तानी सेना में मेजर जनरल अथर अब्बास ने कहा कि ये आरोप निराधार हैं.

तस्वीर: picture alliance/dpa

रविवार को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति की ओर से एक बयान जारी हुआ जिसमें कहा गया कि पाकिस्तानी सेना ने अफगान गांवों पर 470 रॉकेट दागे, जिसमें कई आम लोगों की मौत हो गई. पाकिस्तान इस आरोप से इनकार कर रहा है. हालांकि मेजर अब्बास ने माना है कि स्थानीय तालिबान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के दौरान कुछ रॉकेट अफगान गांवों की ओर गिरे हो सकते हैं.

उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान के तालिबान चरमपंथियों ने पाकिस्तान में सीमा चौकियों पर पांच बड़े हमले किए जिसमें 55 सैनिकों की मौत हो गई और 80 से ज्यादा लोग घायल हुए.

ऐसे कैसे चलेगी दोस्ती!तस्वीर: AP

सीमा पार से अफगान सैनिकों और नाटो सेना पर तालिबानी हमले होने का आरोप लगाकर अफगानिस्तान लगातार पाकिस्तान की आलोचना करता रहा है. अफगानिस्तान के मुताबिक पाकिस्तान तालिबान चरमपंथियों पर लगाम कसने में नाकाम रहा है. लेकिन पाकिस्तान ने बार बार कहा है कि अफगानिस्तान को चरमपंथियों से निपटने में और ज्यादा सक्षम होना होगा.

दोनों देशों के बीच आरोपों का आदान प्रदान ऐसे समय में हो रहा है जब सैन्य प्रमुखों की मुलाकात अफगानिस्तान में वरिष्ठतम अमेरिकी कमांडर जनरल डेविड पैट्रियस से हो रही है. पाकिस्तान सेना ने बयान में कहा है कि इस बैठक में पाक सेना के प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी और अफगान सेना के प्रमुख जनरल शेर मुहम्मद करीमी ने पाकिस्तान अफगानिस्तान सीमा पर सुरक्षा की समीक्षा की है. आपसी समन्वय और सहयोग बढ़ाने के रास्तों पर भी चर्चा हुई है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें