रॉक कॉन्सर्ट पर टूटा स्किनहेड्स का कहर
३० अगस्त २०१०रूसी मीडिया की खबरों के मुताबिक 100 से ज्यादा लोगों ने रॉक कॉन्सर्ट में मौजूद लोगों पर हमला कर दिया. इस कॉन्सर्ट में लगभग तीन हजार लोग मौजूद थे. हमलावरों के हाथों में छड़ें और लाठियां थीं. इस हमले में दर्जनों लोगों को चोटें आई हैं. 14 साल की एक लड़की की मौत की खबर भी है, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
स्किनहेड एक तरह का सबकल्चरल समुदाय है. इसकी शुरुआत 1960 के दशक में लंदन में हुई, जब कुछ युवाओं ने खास तरह के काटे गए छोटे छोटे बाल रखने शुरू किए. कुछ लोग अपने सिर पूरी तरह साफ भी करवा लेते हैं. लंदन से यह चलन पूरी दुनिया में फैल गया और अब कई देशों में स्किनहेड समुदाय मौजूद हैं. रूस में भी इनका समुदाय काफी बड़ा है.
पुलिस ने कहा है कि इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि हमले का मकसद अभी साफ नहीं हो पाया है.
रूस में ऐसे कई समुदाय हैं जो कट्टर दक्षिणपंथी हैं और विदेशी मूल के लोगों पर उन्होंने कई बार हमले किए हैं. स्किनहेड लोगों ने भी कई बार विदेशी दिखते लोगों पर हमले किए हैं. हालांकि मिआस में हुए हमले की वजह नस्लवाद थी या नहीं, इसका पता अभी नहीं चल पाया है. बताया जाता है कि इस रॉक कॉन्सर्ट में देश के कई बड़े बैंड अपने प्रोग्राम पेश कर रहे थे.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एन रंजन