1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रॉक कॉन्सर्ट पर टूटा स्किनहेड्स का कहर

३० अगस्त २०१०

रूस की समचार एजेंसियों ने खबर दी है कि मध्य रूस के मिआस शहर में स्किनहेड लोगों ने एक रॉक कॉन्सर्ट पर हमला किया. इस हमले में बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए. एक टीवी चैनल ने एक लड़की की मौत की खबर भी दी है.

तस्वीर: STB

रूसी मीडिया की खबरों के मुताबिक 100 से ज्यादा लोगों ने रॉक कॉन्सर्ट में मौजूद लोगों पर हमला कर दिया. इस कॉन्सर्ट में लगभग तीन हजार लोग मौजूद थे. हमलावरों के हाथों में छड़ें और लाठियां थीं. इस हमले में दर्जनों लोगों को चोटें आई हैं. 14 साल की एक लड़की की मौत की खबर भी है, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

स्किनहेड एक तरह का सबकल्चरल समुदाय है. इसकी शुरुआत 1960 के दशक में लंदन में हुई, जब कुछ युवाओं ने खास तरह के काटे गए छोटे छोटे बाल रखने शुरू किए. कुछ लोग अपने सिर पूरी तरह साफ भी करवा लेते हैं. लंदन से यह चलन पूरी दुनिया में फैल गया और अब कई देशों में स्किनहेड समुदाय मौजूद हैं. रूस में भी इनका समुदाय काफी बड़ा है.

कट्टरपंथी माने जाते हैं स्किनहेड्सतस्वीर: picture-alliance / dpa

पुलिस ने कहा है कि इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि हमले का मकसद अभी साफ नहीं हो पाया है.

रूस में ऐसे कई समुदाय हैं जो कट्टर दक्षिणपंथी हैं और विदेशी मूल के लोगों पर उन्होंने कई बार हमले किए हैं. स्किनहेड लोगों ने भी कई बार विदेशी दिखते लोगों पर हमले किए हैं. हालांकि मिआस में हुए हमले की वजह नस्लवाद थी या नहीं, इसका पता अभी नहीं चल पाया है. बताया जाता है कि इस रॉक कॉन्सर्ट में देश के कई बड़े बैंड अपने प्रोग्राम पेश कर रहे थे.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें