1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रोच की हैटट्रिक, वेस्टइंडीज की विशाल जीत

२८ फ़रवरी २०११

वेस्टइंडीज की दमदार बल्लेबाजी के बाद तेज गेंदबाज केमर रोच की प्रभावी गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने नीदरलैंड्स को 215 रनों के भारी अंतर से हरा दिया. रोच ने हैटट्रिक बनाई और वह मैन ऑफ द मैच रहे.

तस्वीर: AP

रोच ने वर्ल्ड कप 2011 की पहली हैटट्रिक बनाई और 8.3 ओवरों में 27 रन देकर छह विकेट लिए. केमर की गेंदबाजी ने नीदरलैंड्स की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी.

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 50 ओवरों में आठ विकेट पर 330 रनों का पहाड़ खड़ा किया. जवाब में नीदरलैंड्स की पूरी टीम 31.3 ओवरों में 115 रनों पर ही ढेर हो गई. रोच के अलावा सुलेमान बेन ने तीन विकेट लिए, जबकि डैरेन सैमी को एक विकेट मिला.

क्रिस गेल (80), डेवोन स्मिथ (53), रामनरेश सरवन (49), किरोन पोलार्ड (60) की तूफानी बल्लेबाजी ने वेस्टइंडीज को 330 रनो के स्कोर तक पहुंचाया.

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी रही. क्रिस गेल और डेवोन स्मिथ ने पहले विकेट के लिए 16.3 ओवरों में 100 रन जोड़े. वेस्टइंडीज अगर 300 रनों के पार पहुंच सका तो इसका पूरा श्रेय किरोन पोलार्ड को दिया जाना चाहिए. उन्होंने 27 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्कों की मदद से 60 रन बनाए.

31वें ओवर की पहली तीन गेंदों पर रोच ने लगातार विकेट लेकर वर्ल्ड कप 2011 की पहली हैटट्रिक बनाकर नीदरलैंड्स की पारी को समेट दिया. नीदरलैंड्स के लिए टॉम कॉपर ने नाबाद 55 रनों की पारी खेली.

रिपोर्टः एजेंसियां/एस खान

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें