1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डॉर्टमुंड और बायर्न का मुकाबला

१३ अगस्त २०१४

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रियाल मैड्रिड के लिए दो गोल किए और इन्हीं की बदौलत वह सेविया को 2-0 से हरा सका. इसके साथ ही इस साल के चैंपियंस लीग विजेता रियाल ने यूएफा सुपर कप भी जीत लिया.

तस्वीर: Getty Images

यूरोपा लीग चैंपियन सेविया ने रियाल मैड्रिड पर हावी होने की बहुत कोशिश की लेकिन चैंपियंस लीग के विजेता रोनाल्डो के आगे वह टिक नहीं सके. सेविया को गोल के सिर्फ दो ही मौके मिले. पहला मौका उन्हें 20वें मिनट में मिला जब विटोलो को आइकर कासियास ने गोलपोस्ट के पास रोक दिया और दूसरा मौका मैच के आखिरी मिनटों में आया.

रियाल की डिफेंस लाइन काम कर गई और आक्रामक रोनाल्डो के घुटने बढ़िया काम कर रहे थे. वह वर्ल्ड कप के दौरान घुटने की चोट से परेशान थे. रोनाल्डो ने मैच के बाद कहा, "यह सीजन का पहला ऑफिशियल मैच है और मैं नहीं जानता था कि मैं कैसा महसूस करूंगा. लेकिन अच्छा रहा. मुझे कोई समस्या नहीं हुई और कोई दर्द भी महसूस नहीं हुआ. हम जानते थे कि यह मुश्किल गेम होगा लेकिन हम अच्छा खेले. ज्यादा मौके बनाए, अच्छी गति के साथ खेले और जीत के हम हकदार थे." रोनाल्डो ने टीम में नए शामिल हुए टोनी क्रूज और खामेस रोड्रिगेज की भी तारीफ की.

सेविया के कोच उनाई एमेरी ने कहा, "हम अच्छा खेले लेकिन रियाल बहुत अच्छी टीम है और उस शाम बेहतर थी." वहीं रियाल के कोच का कहना था, "हम बहुत अच्छा खेले, खास कर जब हम ये सोचते हैं कि हमारे पास तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं था. हमने खेल को अपने हाथ में रखा और क्रूज और खामेस बढ़िया खेले. मिडफील्डर खाबी अलोंसो इस मैच में नहीं खेले लेकिन वह इस सीजन में अहम होंगे. हम अब हर पोजीशन पर मजबूत हैं. और कोई खिलाड़ी सभी 65 गेम नहीं खेल सकता. यह संभव नहीं है."

सुपर कप हर साल यूरोप के दो बड़ी लीग मुकाबलों के चैंपियनों के बीच होता है. यह मैच चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग के विजेता सीजन के शुरू में खेलते हैं. इस साल का चैंपियंस लीग रियाल मैड्रिड ने जबकि यूरोपा लीग स्पेनी टीम सेविया ने जीता था.

एएम/एजेए (एएफपी, रॉयटर्स)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें