1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रोबोट जगाएगा बच्चों के लिए प्यार

१२ मार्च २०१०

अगर उसे गोद में लो तो उसके चेहरे के भाव अलग होते हैं, अगर गुदगुदी करो तो वह हाथ पांव हिलाता है लेकिन अगर बहुत ज़्यादा गुदगुदी करो तो रोने लगता है. यह बात किसी बेबी या बच्चे की नहीं हो रही है बल्कि एक रोबोट की.

तस्वीर: Bilderbox

नीली आंखों और चबी गाल वाला एक जापानी रोबोट इंजीनियरिंग के कुछ छात्रों ने डिज़ाईन किया है. इसका प्रोग्रामिंग कुछ ऐसा है कि यह सचमुच के बेबी का एहसास दिलाता है. योतारा नाम का रोबोट एक बच्चे की तरह ही चुलबुला, हाथ पैर हिलाने और रोने वाला है. इंजीनियरिंग के छात्रों को उम्मीद है कि इससे जापानी समाज में बच्चों के लिए फिर से आकर्षण बढ़ सकेगा. जापान तेज़ी से बूढ़ा होते जा रहा समाज है.

जापान के त्सुकुबा में रोबोटिक्स एंड बिहेवियरल साइंस के हिरोकी कुनीमारा ने बताया, "योतारो एक रोबोट है बिलकुल सचमुच की बेबी जैसा."

जापान का वॉयलिन बजाने वाला रोबोटतस्वीर: AP

योतारो का चेहरा नरम सिलिकॉन से बनाया गया है और हल्के गुलाबी रंग का है. इसे चालू करने के लिए इसकी पीठ पर एक कनेक्शन है जिसे कंप्यूटर से जोड़ा जाता है फिर यह रोता है, हंसता है, जबकि एक स्पीकर में बच्चे के खिलखिलाने की आवाज़ें सुनाई देती हैं.

जब बेबी रोबोट के शरीर के अलग अलग हिस्सों और उसके चेहरे को अलग अलग जगह छुआ जाता है तो उसके चेहरे हाव भाव बदलते हैं और वह हाथ पैर हिलाता है. योतारो के हाथ पैर हिलाने गति और तरीका छूने वाले के दबाव से निर्धारित होता है.

इस रोबोट को बनाने वाले छात्रों का कहना है कि "हमने नवाजत शिशु का रोबोट बनाने के बारे में सोचा जिसने अभी भाषा नहीं सीखी है क्योंकि एक नवजात के लिए सभी लोगों की भावनाएं स्नेह एक जैसा होता है. लेकिन जब भाषा बीच में होती है तो बातचीत या समझना आसान हो जाता है."

बेबी बोट नाम का ये रोबोट 20 इंच और साढ़े तीन किलो का है. इसमें 22 मोटरें और 90 सेंसर लगाए गए हैं. जब इसे घुटने के बल चलने का आदेश दिया जाता है तो वह अपने हाथ और पैरों को इस तरह से उठाता है जैसे वह घुटने के बल आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा हो.

रोबोट की गतिविधियों पर हैरान बच्चातस्वीर: AP

जापान ज़हीन रोबोट्स बनाने के लिए बहुत मशहूर है. चाहे वह होंडा का ह्यूमेनॉइड आसिमो हो चाहे पैनैके फ़्लिपिंग चीफ़ मोटोमैन. या फिर बात हो फ़्लफ़ी सील रोबोट की जो बूढ़े लोगों के अकेलेपन को कम करने के उद्देश्य से बनाया गया था.

पिछले साल टोकियो फ़ैशन सप्ताह के दौरान प्रेटी ह्युमेनॉइड रोबोट दिखाया गया था. यह रोबोट हूबहू फैशन मॉडल की नकल कर सकता है. 2009 में ही बायोमिमेटिक चाइल्ड रोबोट भी प्रदर्शित किया गया था जो कि नवजात बच्चे के बारे में सीखने और उसकी देखभाल करने के लिए बनाया गया था.

रिपोर्टः एएफ़पी/आभा मोंढे

संपादनः ए जमाल

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें