1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रोमैंटिक फिल्म पाकर सन्न रह गए इमरान

१३ जनवरी २०११

सीरियल किसर के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी को लगता है कि वह रोमैंटिक फिल्मों में फिट नहीं बैठते. इसलिए जब उन्हें मधुर भंडारकर की फिल्म 'दिल तो बच्चा है जी' की पेशकश मिली तो वह हैरान रह गए.

तस्वीर: AP

हाशमी का मानना है कि बॉलीवुड में रोमैंटिक फिल्में परी कथाओं सी होती हैं. उन्होंने पहले भी कुछ रोमैंटिक फिल्में यह सोचकर ठुकरा दीं कि वह इन भूमिकाओं में सही नहीं लगेंगे. वह कहते हैं, "एक दो रोमैंटिक कॉमेडी फिल्मों के ऑफर आए लेकिन मुझे लगा कि मैं परी कथाओं में फिट नहीं बैठूंगा. लेकिन मधुर को वास्तविकता की समझ है इसलिए मैंने इस फिल्म का हिस्सा बनने का फैसला किया."

31 साल के हाशमी कहते हैं कि उन्हें तो उम्मीद थी कि मधुर उन्हें पेज 3 जैसी फिल्मों में लेंगे. वह बताते हैं, "जब मैं मधुर से मिला तो मुझे यही लगा कि वह मुझे पेज 3 जैसी किसी फिल्म की पेशकश देंगे. मैं तो यह सोच रहा था कि अब वह समाज के किस हिस्से पर फिल्म बना रहे हैं. लेकिन मुझे यह जानकर बड़ी हैरत हुई, बल्कि सदमा लगा कि वह रोमैंटिक कॉमेडी बना रहे हैं."

मधुर भंडारकर की इस फिल्म में अजय देवगन, ओमी वैद्य, शजान पद्मसी श्रुति हसन और श्रद्धा दास भी अहम किरदार निभा रहे हैं. लेकिन जो काम मधुर पहली बार कर रहे हैं, उसे लेकर इमरान को कुछ संदेह नहीं है? क्या वह ऐसा खतरा उठाने को तैयार हैं? वह कहते हैं, "मुझे खतरों से खेलने में मजा आता है. मैं अलग अलग घाट का पानी चखना चाहता हूं. इसी तरह के काम आपके एक्टिंग को कुछ नया देते हैं. इंडस्ट्री के लोग चाहते हैं कि आप वहीं करें जो आप सबसे अच्छा कर सकते हैं, लेकिन जनता तो आपको अलग अलग तरह के काम करते देखना चाहती है."

अपने किसिंग सीन के लिए मशहूर इमरान हाशमी ने जन्नत, गैंगस्टर और वन्स अपोन अ टाइम इन मुंबई जैसी थ्रिलर फिल्में की हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें