रोम में आज भी मिल रही हैं हजारों साल पुरानी इमारतें
२६ जुलाई २०१६
इटली के रोम में देखने की चीजें बहुत सी हैं. इस शहर का करीब तीन हजार साल का इतिहास है और उसने हर कहीं अपनी छाप छोड़ी है.
विज्ञापन
वलेरियो वरनेसी कला इतिहासकार हैं लेकिन वे इटली के रोम शहर में टूयर गाइड का भी काम भी करते हैं. उनकी सलाह है कि अगर रोम का असली मजा लेना है तो बस या टैक्सी नहीं, इटली के ही मशहूर स्कूटर वेस्पा पर शहर की सड़कें नापनी चाहिए. वे कहते हैं, "जब मैं वेस्पा पर शहर की सैर पर निकलता हूं तो दो बातें सोचता हूं. एक तो ये कि वेस्पा की मोटर की आवाज कितनी मजेदार है और दूसरे ये कि शहर में कितनी अच्छी चीजें हैं. मैं अपनी वेस्पा पर एंगेल्सबर्ग, पीटर कैथीड्रल, छोटी गलियों और बहुत सारे फव्वारों से होता हुआ निकलता हूं और सोचता हूं रोम कितना सुंदर है." वैसे भी, वेस्पा इस साल अपना 70वां जन्मदिन मना रही है और इतने सालों में भी इसने अपना जादू नहीं खोया है.
वेस्पा: आजादी और रोमांस की पहचान
70 साल पहले इटली में वेस्पा मोटर स्कूटर बनाया गया. मोटरसाइकिल की सैन्य ताकत या मर्दाना छवि के उलट स्कूटर परिवार, आजादी और फक्कड़ी की पहचान बन गया. एक नजर वेस्पा की दुनिया पर.
अप्रैल 1946 को पिआजो नाम की कंपनी का पंजीकरण हुआ. कंपनी ने वेस्पा स्कूटर नाम से पेटेंट हासिल किया. इटली के गेनोआ शहर में कंपनी ने स्कूटरों का उत्पादन शुरू किया. वेस्पा स्कूटर ने तुरंत यूरोप को अपने आगोश में ले लिया. स्कूटर युवाओं की पहचान बन गया.
एनरिको पिआजो (तस्वीर में) ने मोटरसाइकिल से अलग डिजायन बनाया. पिआजो असल में एक हेलिकॉप्टर बनाना चाहते थे, लेकिन अनुभव की कमी आड़े आ गई. लेकिन उनके भीतर की कशमकश उन्हें कुछ न कुछ बनाने के लिए प्रेरित करती रही. आखिरकार उन्होंने वेस्पा स्कूटर डियाजन किया.
तस्वीर: picture alliance/ROPI
डिजायनर चाहते थे कि मशीन आसान हो, हल्की हो और उसका रखरखाव भी सस्ता हो, ताकि लोगों को उसके इस्तेमाल में दिक्कत न हो. स्कूटर की बॉडी के साथ वो ऐसा करने में कामयाब भी हुए.
तस्वीर: picture alliance/dpa
1946 में कंपनी ने "वेस्पा 98" मॉडल का उत्पादन शुरू किया. अधिकतम रफ्तार थी 60 किलोमीटर प्रतिघंटा. युवाओं के लिए यह तेज रफ्तार आजादी जैसी थी. अब वे आसानी से आसपास की जगहों पर जा सकते थे.
तस्वीर: picture alliance/Piaggio Group
वेस्पा का अगला मॉडल 1953 में लॉन्च हुआ. उसे पोप प्रियुस ने पेश किया. 5 हॉर्सपॉवर की ताकत वाला ये स्कूटर 75 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से भाग सकता था. पहली बार स्कूटर के हैंडल पर लाइट भी लगाई गई.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/KNA Giordani
वेस्पा की लोकप्रियता ऐसी बढ़ी कि 1953 की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म "रोमन हॉलीडे" के मुख्य कलाकार भी इसी स्कूटर की सवारी करते दिखे. फिल्म ने भी उसकी लोकप्रियता में योगदान दिया.
तस्वीर: picture-alliance/KPA
अब स्कूटर का लाभ सेना को भी दिखा. 1956 में सेना के लिए वेस्पा के मॉडल भी बने. इनमें एंटी टैंक हथियार लगाया गया. यह फ्रांसीसी सेना के लिए बनाया गया था. यह मॉडल आज भी म्यूजियम में है.
तस्वीर: picture alliance/dpa/I. Wagner
1950 के दशक में यूरोप में सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं को पेंट और स्कर्ट पहनने की आजादी नहीं थी. लेकिन वेस्पा ने युवा महिलाओं को आजादी दी. 1960 के दशक में महिलाएं भी वेस्पा लेकर निकलने लगीं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
वेस्पा स्कूटर का मतलब सिर्फ शहरों में घुमाई नहीं था. इसके लिए जरिए लोग एक गांव से दूसरे गांव या दूसरे शहर जाने लगे. प्रेमियों की इस स्कूटर ने खासी मदद की. 1965 में 30 लाख से ज्यादा वेस्पा स्कूटर बिके.
लेकिन 1970 का दशक आते आते यूरोप में वेस्पा की बिक्री गिरने लगी. युवाओं की आर्थिक स्थिति बेहतर होने लगी और वे कार खरीदने लगे. लेकिन तभी वेस्पा के लिए भारत, ईरान, पूर्वी एशिया और अफ्रीका में बाजार खुला.
तस्वीर: picture alliance/A. Pisacreta/ROPI
यूरोप के कई देशों में आज भी वेस्पा प्रेमियों के क्लब हैं. जर्मनी के वेस्पा प्रेमी आज भी समय समय पर मिलते है और अपने प्यारे स्कूटर के साथ रैली सी निकालते हैं.
तस्वीर: picture alliance/PIXSELL/H. Jelavic
वक्त के साथ वेस्पा स्कूटरों का चेहरा भी बदला. आज यह और ज्यादा हल्के और स्कूटी के रूप में सामने आ रहे हैं. हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में अब वेस्पा को होंडा और बजाज जैसी कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है. लेकिन यूरोप में वेस्पा अब भी भावुकता से भरी आजादी जैसा अहसास है.
तस्वीर: picture alliance/ROPI
12 तस्वीरें1 | 12
रोम की सड़कों से घूमते हुए वे इतिहास के कारनामे कलोसियम में पहुंचते हैं. इस एम्फीथिएटर को सत्तर से अस्सी ईस्वी के बीच बनाया गया था. हर साल लाखों की तादाद में दुनिया भर से लोग इस अजूबे को देखने आते हैं. इसके अलावा कैपिटोलाइन हिल भी है, जहां कैपिटोल म्यूजियम बना है. यहां के कैपिटोल स्क्वैयर पर कई सदियों एक साथ मिलती है. माइकलएंजेलो की सदी, रोमन काल. यहां मौजूद कुछ मूर्तियां प्राचीन ग्रीस की मूर्तियों की कॉपी हैं. इसके अलावा यहां मध्यकाल का बेहद खूबसूरत बाजिलिका सांता मारिया है. कुछ कदम दूर फोरम रोमानम है. यहां प्राचीन रोम के महत्वपूर्ण अवशेष हैं. यहां इस बात का अहसास किया जा सकता है कि जूलियस सीजर और सम्राट ऑगस्त के समय में लोग रोम में किस तरह रहते थे. ये अलग अलग काल एक दूसरे के साथ संवाद करते दिखते हैं और इस शहर की खूबियों में शामिल हैं.
दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत शहर
अमेरिका की मशहूर यात्रा पत्रिका कॉनडे नास्ट ट्रैवलर ने 28वीं बार लोगों से पूछा कि दुनिया का सबसे खूबसूरत शहर कौन सा है. 1,28,000 लोगों ने वोट दिए. 10 में से 8 शहर यूरोप के हैं.
तस्वीर: picture alliance / Photoshot
10. लंदन, ब्रिटेन
सैलानियों की तादाद पर नजर डालें, तो लंदन दुनिया के अच्छे से अच्छे शहर को टक्कर दे सकता है. हर साल यहां 1.7 करोड़ लोग पहुंचते हैं.
तस्वीर: Getty Images
9. क्योटो, जापान
यह आधुनिक जापान का पारंपरिक शहर है. यहां कई पुराने महल, किले और मंदिर देखे जा सकते हैं. साथ ही कुदरत का खूबसूरत नजारा भी लोगों को यहां खींचता है.
तस्वीर: picture alliance/Robert Harding World Imagery
8. ब्रूज, बेल्जियम
इस शहर पर आज भी यूरोप के मध्यकालीन युग की छाप है. छोटी छोटी नहरों पर बने पुराने गिरजाघर शहर को अनोखा रूप देते हैं. यहां आना एक रोमांचक अनुभव है.
तस्वीर: picture-alliance/D. Kalker
7. प्राग, चेक गणराज्य
यहां का किला करीब एक हजार साल पुराना है और दुनिया के सबसे बड़े किलों में शामिल है. यहां शहर के बीचोबीच मौजूद 600 साल पुरानी घड़ी आज भी सही वक्त बताती है.
तस्वीर: picture-alliance/Heritage Images
6. रोम, इटली
यह 3,000 साल पुराना शहर है और यहां आज भी संस्कृति और इतिहास को बचा कर रखा गया है, केवल म्यूजियम में ही नहीं, बल्कि यहां की सड़कों पर भी.
तस्वीर: Rahmat Orozgani
5. पेरिस, फ्रांस
प्यार की नगरी पेरिस शायद हमेशा ही इस सूची में देखने को मिलेगी. आइफल टावर हो, नॉत्रे दाम या लूव्रे, देखने के लिए पेरिस में बहुत कुछ है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/AP Images
4. सिडनी, ऑस्ट्रेलिया
देश का दूसरा सबसे बड़ा शहर अपनी सफेद रेत के लिए जाना जाता है. और यह ऑपेरा हाउस तो जैसे सिडनी की पहचान ही बन चुका है.
तस्वीर: picture alliance/blickwinkel/McPHOTO
3. बुडापेस्ट, हंगरी
डोनाउ नदी पर स्थित बुडापेस्ट को डोनाउ की रानी भी कहा जाता है. दरअसल पहले यहां नदी के दोनों ओर दो शहर हुआ करते थे, बुडा और पेश्त. दोनों को मिला कर बुडापेस्ट बन गया.
तस्वीर: THOMAS COEX/AFP/Getty Images
2. वियना, ऑस्ट्रिया
यूरोप के राजा किन ऐशो आराम के साथ जिया करते थे, यह देखना हो, तो आइए वियना. और शाम में किसी कैफे में बैठ कर यहां के मशहूर केक का मजा लीजिए.
तस्वीर: imago/Volker Preußer
1. फ्लोरेंस, इटली
और इस साल लोगों ने दुनिया के सबसे खूबसूरत शहर के रूप में चुना है फ्लोरेंस को. यहां माइकल एंजेलो, लियोनार्डो दा विंची समेत कई कलाकारों ने अपनी विरासत छोड़ी है.
तस्वीर: amorfati.art/Fotolia.com
10 तस्वीरें1 | 10
वरनेसी बताते हैं कि रोम एक साथ प्राचीन और साथ ही आधुनिक शहर होना चाहता है, "लेकिन यहां जब भी खुदाई होती है तो आज भी यहां कोई रोमन विला मिलता है या कोई पिलर. इसे स्वीकार करना ही होगा कि रोम एक म्यूजियम है, एक म्यूजियम जिसे पूरी तरह आधुनिक नहीं बनाया जा सकता."
सैलानियों के सबसे पसंदीदा 10 शहर
घूमने के लिए जाने से पहले लोग इंटरनेट में ट्रिप एडवाइजर पर दूसरों के अनुभवों से सीख लेते हैं. इस वेबसाइट ने 2016 के "ट्रैवलर्स चॉइस अवॉर्ड" घोषित किए हैं. दुनिया के कौन कौन से शहर होने चाहिए आपकी इस साल की लिस्ट पर.