रौब झाड़ने के चक्कर में नपे समी
३१ मई २०१२वकील फारुख इलियास चीमा का आरोप है कि समी ने लापरवाही से कार चलाते हुए उनकी कार को टक्कर मारी. हादसे के वक्त समी के साथ उनका एक दोस्त भी था. एक्सीडेंट के बाद 31 साल के तेज गेंदबाज ने अपने साथी के साथ मिलकर चीमा पर रौब झाड़ा और बदसलूकी की.
इसके बाद चीमा पुलिस के पास जाने की तैयारी करने लगे. तभी कई लोग समझौता कराने आए. चीमा के मुताबिक, "लोगों के दखल के बाद समी और उसके दोस्त ने मेरी कार को हुए नुकसान की भरपाई करने का वादा किया. मैंने गारंटी के तौर पर उसका राष्ट्रीय पहचान पत्र ले लिया. अगले दिन जब मैंने फोन किया तो समी ने फिर मेरे साथ बुरा व्यवहार किया और मुझे धमकी दी."
मामले के कुछ नए मोड़ भी आए. चीमा कहते हैं, "उनके दोस्त ने कार को हुए नुकसान के एवज में मुझे मुआवजे के तौर पर 30,000 रुपये का चेक दिया और समी का राष्ट्रीय पहचान पत्र वापस ले लिया. इसके बाद समी ने मुझे फोन किया और चेक लौटाने की धमकी दी. इसके बाद ही मैंने एफआईआर कराने का फैसला किया. वे लगातार मुझ पर ताने कस रहे हैं और मुझे जलील कर रहे हैं."
एक दिन पहले ही पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल के घर पर सेना ने छापा मारा. सेना ने गुल के भाई और एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया. आरोप है कि गुल के घर पर आतंकवादियों को पनाह दी जा रही थी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन दोनों मामलों में कोई सफाई नहीं दी है.
वैसे पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों का विवादों में रहना कोई नई बात नहीं है. मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर स्पॉट फिक्सिंग में फंस चुके हैं. शोएब अख्तर आसिफ को बैट से मारने और कोच से भिड़ने के लिए बदनाम रहे.
ओएसजे/एमजे (पीटीआई)