1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लंदन ओलंपिक की उल्टी गिनती शुरू

२७ जुलाई २०११

भव्य समारोह के साथ लंदन ओलंपिक की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. आज से ठीक एक साल बाद 27 जुलाई को लंदन में ओलंपिक खेलों की शुरुआत हो जाएगी. इस मौके पर ब्रिटेन के गोताखोर टॉम डेली ने नए बने स्टेडियम में गोता भी लगाया.

लंदन ओलंपिक का शुभंकरतस्वीर: dapd

लंदन 2012 के चेयरमैन सेबास्टियन को ने एलान किया, "एक साल रहते हुए हम खिलाड़ियों, दर्शकों और सैलानियों को अगले साल गर्मियों में यूनाइटेड किंगडम आने का न्योता देते हैं. लंदन आपको बुला रहा है."

तैयारियों के सिलसिले में लंदन ने बेहतरीन काम किया है और सभी स्थायी खेलस्थल 12 महीने रहते हुए पूरा कर लिए हैं. इन्हें तय बजट के अंदर ही पूरा किया गया है. लंदन के मेयर बोरिस जॉनसन का कहना है, "एक साल रहते हुए सभी स्थायी जगहों को मुकम्मल कर लेना बड़ी उपलब्धि है. यह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि हम सही दिशा में हैं और हम 2012 में भव्य आयोजन कर सकते हैं."

ओलंपिक खेलस्थलों का काम वक्त से और निर्धारित बजट मे पूरा हो रहा हैतस्वीर: dapd

लंदन ने 2005 में ओलंपिक का आयोजन कराने की दावेदारी जीती थी. यह दुनिया का पहला शहर है, जहां तीसरी बार ओलंपिक खेल होने वाले हैं. लंदन में इससे पहले 1908 और 1948 में भी ओलंपिक हो चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष याक रोगे लंदन में हो रहे समारोहों के लिए पहुंच चुके हैं और ऐतिहासिक ट्रैफलगर स्क्वैयर में खास आयोजन हो रहे हैं.

खेल का बड़ा मौका

रोगे ने एक बयान जारी कर कहा, "किसी भी मेजबान राष्ट्र के लिए यह बड़ा मौका है कि खेल शुरू होने में बस एक साल बचा हो. यह मौका होता है कि जब ओलंपिक का सपना शुरू होता है और दुनिया की नजरें इस शहर की ओर आती हैं, जो सिर्फ 365 दिनों के बाद उनका स्वागत करने वाला है." उन्होंने आयोजकों को इस बात की बधाई दी कि उन्होंने तय वक्त पर काम जारी रखा है.

याक रोगेतस्वीर: AP

लंदन में ओलंपिक के लिए निर्माण कार्य तो वक्त पर हो रहा है लेकिन टिकट की बिक्री को लेकर विवाद अभी से होने लगा है. कई आवेदकों को टिकट के बिना ही लौटना पड़ा है. हालांकि को का कहना है कि इसमें आयोजक कुछ नहीं कर सकते क्योंकि लोगों की मांग बहुत ज्यादा थी.

सुरक्षा पर नजर

सुरक्षा के बारे में पूछे जाने पर आयोजकों ने संतोष जताई. जब नॉर्वे में शुक्रवार को हुई घटना का हवाला देकर को से पूछा गया कि क्या सुरक्षा पर दोबारा विचार किया जा रहा है, तो उन्होंने कहा, "सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार नजर रखी जा रही है." उन्होंने कहा कि खेलों को सुरक्षित तरीके से पूरा करने की हर संभव कोशिश की जाएगी.

लंदन बुला रहा है...तस्वीर: AP

आयोजकों के लिए एक बड़ा काम मेडल के डिजाइन को सामने लाना भी है. यह एक बेहद रोमांचक क्षण होता है, जब किसी खेल के मेडल का डिजाइन दुनिया के सामने रखा जाता है. लंदन में ओलंपिक के बाद पैरालंपिक खेल होने हैं. इस दौरान 200 देशों के करीब 15,000 एथलीट लंदन में जमा होने वाले हैं इसके अलावा 10,000 अधिकारी और 20,000 मीडियाकर्मी भी लंदन में जमा होंगे.

2008 के चीन ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही ब्रिटेन की टीम इस साल 26 खेलों में हिस्सा लेगी और उसके 550 एथलीट इसमें शामिल होंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें