1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लंदन ओलंपिक के बाद आईपीएल जैसी हॉकी लीग

१२ मई २०११

विश्व हॉकी फेडरेशन ने भारत में आईपीएल जैसी हॉकी लीग शुरू करने की योजना का एलान किया है. हॉकी संघ पूरी दुनिया में हॉकी को लोकप्रिय बनाने के लिए कई कदम उठा रहा है जिनमें से यह भी एक है. इसके लिए खासतौर पर भारत को चुना है.

Indian hockey player Danish Mujtaba celebrates after scoring a goal against Pakistan during the Commonwealth Games at the Major Dhyan Chand National Stadium in New Delhi, India, Sunday, Oct. 10, 2010. (AP Photo/Gurinder Osan)
तस्वीर: AP

भारत में हॉकी के चाहने वाले बड़ी तादाद में हैं इसलिए हॉकी फेडरेशन ने हॉकी लीग को वहां कराने का फैसला किया है. अंतरराष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन के अध्यक्ष लियोनार्डो नेग्रे ने बताया, "हम भारत में एक प्रोफेशनल लीग का आयोजन करेंगे. इस लीग के चैंपियन वर्ल्ड क्लब चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे."

तस्वीर: AP

ओलंपिक के बाद

नेग्रे ने कहा कि फेडरेशन पूरी दुनिया के सदस्य संगठनों के साथ मिलकर इस आयोजन के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के बीच में से समय निकालने पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा, "इसके लिए समय बहुत जरूरी है. यह 2012 के लंदन ओलंपिक के बाद ही होगा. हमें इसके लिए वक्त की जरूरत है और यह साल का अच्छा समय होना चाहिए."

हॉकी लीग की प्रेरणा क्रिकेट लीग आईपीएल से मिली है. आईपीएल भारत में बेहद सफल रही है. 2008 में शुरू हुई इस लीग ने क्रिकेट को क्रांतिकारी तरीके से बदल दिया है. अंतरराष्ट्रीय स्टार खिलाड़ी, कम कपड़े पहने डांस करतीं चीयरलीडर्स और बॉलीवुड के सितारों का मेला दर्शकों को स्टेडियमों तक खींचने में कामयाब रहा है.

तस्वीर: AP

फॉर्मूला वही, खेल नया

टी20 फॉर्मेट के इस्तेमाल से आईपीएल मैचों ने तीन घंटे में ही दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है और विज्ञापनों के जरिए बड़ी कमाई की है. हॉकी भी सफलता के इस फॉर्मूले को आजमाना चाहती है और भारत का बड़ा बाजार उसे खींच रहा है. नेग्रे ने कहा कि भारत जल्दी ही विश्व हॉकी का केंद्र बनेगा.

भारत में दिसंबर में हॉकी की चैंपियंस ट्रॉफी होगी. अगले साल फरवरी में पुरुष और महिला हॉकी के क्वॉलिफाइंग मैच भी वहीं खेले जाएंगे. 2013 में वहां जूनियर वर्ल्ड कप होगा. नेग्रे के मुताबिक अगले साल से एक नई प्रतियोगिता भी शुरू होगी, जिसे वर्ल्ड लीग कहा जाएगा. उसका फाइनल भारत में 2013 में होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें