1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लंदन की जमीन पर ओलंपिक का आसमान

२८ जुलाई २०१२

शुक्रवार की रात लंदन की जमीन पर आसमान उतर आया. चांद सितारों वाली आकाशगंगा की नीली, लाल और पीली रोशनी ओलंपिक स्टेडियम से उठी तो दुनिया के तीन अरब लोगों की आंखों में चमक भर गई. इनमें 80 हजार जोड़ी आंखें स्टेडियम में थीं.

तस्वीर: dapd

रंग, रोशनी और आवाज के संगम ने लंदन ओलंपिक का आगाज एक कभी न भूलने वाली रात के रूप में किया. 225 मिनट तक चले समारोह के एक एक पल ने उमंग और उत्साह की एक नई इबारत लिखी. शुक्रवार की रात ओलंपिक स्टेडियम का कोना कोना मंच बना हुआ था और पूरा कार्यक्रम तकनीक और कलाकारी के बेजोड़ संगम के रूप में सामने आया. यहां मौजूद दर्शक भी शो का ही हिस्सा थे और उनकी कुर्सियों में लगी बत्तियां उनकी मौजूदगी को और ज्यादा नाटकीय बना रही थीं.

जेम्स बॉन्ड के साथ महारानी

फिल्म निर्देशक डैनी बॉयल के तैयार किए उद्घाटन समारोह के बारे में पहले से कुछ नहीं बताया गया था. रविवार की रात जब पर्दा उठा तो नजारा देखने वाला हुआ. किसी को उम्मीद नहीं थी कि शो में एक छोटी फिल्म भी हैं जिसमें 'जेम्स बॉन्ड' डेनियल क्रेग के साथ ही पहली बार ब्रिटेन की महरानी ने भी अदाकारी दिखाई है. बकिंघम पैलेस में शूट की गई इस फिल्म में क्रेग को महारानी के साथ दिखाया गया है. महारानी हैलीकॉप्टर में सवार हो कर जेम्स बॉन्ड के साथ जाती हैं और पूरे लंदन का चक्कर लगाती हैं.

64 साल के बाद लंदन लौटे ओलंपिक खेलों के शुरू होने का एलान महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने भारी शोर शराबे और लोगों की उमंग भरी चीखों के बीच किया. इसके साथ ही ब्रिटेन दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जिसके आंगन में तीन बार ओलंपिक हुआ. महारानी के एलान के साथ ही लंदन का आसमान आतिशाबाजी की रोशनी और शोर से नहा गया. लंदन के लिए यह एक बेहद गौरवशाली रात थी, 100 से ज्यादा देशों के राष्ट्राध्यक्ष जिसके गवाह बने.

शुक्रवार की रात ओलंपिक स्टेडियम में लोगों ने ब्रिटेन के असली रूप का भी दीदार किया. एक तरफ गाय, घोड़े, भेड़, कुत्तों और कृत्रिम बादलों के साथ पारंपरिक ब्रिटेन था तो दूसरी तरफ एनएचएस, इंटरनेट, सोशल नेटवर्क, और आधुनिक ब्रिटेन का तामझाम. 10 हजार कलाकारों ने स्टेडियम को ब्रिटेन की एक मनोरम जगह में बदल दिया. लोगों ने उद्घाटन समारोह के दौरान ब्रिटेन के अलग अलग रूपों का दीदार किया. कहीं क्रिकेट पिच, झोपड़ियों वाला गांव तो कहीं खुदाई करने वाली मशीनें और विक्टोरिया युग की पोशाक में काम करते लोग नजर आए.

तस्वीर: dapd

भारत के रंग

मशहूर कॉमिक कलाकार मिस्टर बीन की भूमिका निभाने वाले रोवान एटकिन्सन भी ओलंपिक स्टेडियम में मौजूद थे. इंग्लैंड फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान डेविड बेकहम टेम्स नदी में एक तेज रफ्तार बोट पर ओलंपिक मशाल लेकर आए और उसे ओलंपिक में पांच बार सोना जीतने वाले नाविक सर स्टीव रेडग्रेव को सौपा.

ग्रीस की टीम के साथ खिलाड़ियों के दल ने स्टेडियम में कदम रखना शुरू किया और फिर नाम के हिसाब से हर देश की बारी आती गई. पिछले ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारतीय पहलवान सुशील कुमार के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों का दल स्टेडियम में उतरा. पीली पगड़ी पहने खिलाड़ियों की छटा एक अलग ही रंग बिखेर रही थी, महिला खिलाड़ियों ने पीली साड़ी को इस दिन के लिए अपना पहनावा बनाया.

अगले 17 दिनों तक 204 देशों के 10,500 खिलाड़ी सबसे तेज, सबसे ऊंचे और सबसे मजबूत की जंग में शामिल होंगे और गलाकाट मुकाबले के बीच अपने अपने देश के लिए सोना, चांदी और कांसा बटोरेंगे. लंबे समय से इन खेलों में अमेरिका सिरमौर बना रहा लेकिन पिछली बार चीन ने उसकी बादशाहत को चुनौती देते हुए घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा सोना समेटा.

एनआर/आईबी (पीटीआई)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें