1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लंदन की भूलभूलैया में हजारों लोग

४ अगस्त २०१०

लंदन के बीचों बीच ट्रफाल्गार स्क्वेयर पर एक बड़ी सारी भूलभूलैया तैयार की गई है. लेकिन ये एक खास तरह से बनाई गई है. ये लोगों को वेस्ट एंड के बारे में लोगों को जानकारी देती है.

ट्रफाल्गार स्क्वेयरतस्वीर: AP

लंदन में सिर्फ इसी सप्ताह के लिए एक खास भूलभूलैया तैयार की गई है. हजारों पर्यटक इसकी ओर आकर्षित हो कर आ रहे हैं. ये खास आकर्षण लोगों को वेस्टएंड इलाके की खासियत बताने के लिए बनाया गया है. वेस्ट एंड थिएटर, दुकानों के लिए बहुत मशहूर है.

इस भूलभूलैया को अलग अलग हिस्सों में बांटा गया है. हर हिस्से का नाम वेस्टएंड की एक गली के नाम पर है. साथ ही गली की खासियत भी नीले बोर्ड पर लगाई गई हैं. वेस्टएंड पार्टनरशिप के ब्रायन कोनेल ने बताया, "हम दसियों हज़ारों लोगों का यहां वेस्ट एंड में स्वागत करते हैं लेकिन हम चाहते थे वे रोज वाली गलियों से अलग कुछ करें".

भूलभुल्लैयातस्वीर: DW-TV

30 मीटर लंबी 20 मीटर चौड़ी इस भूलभूलैया को देखने अब तक पांच हज़ार से ज्यादा लोग आ चुके हैं अभी इसे शुरू हुए दो ही दिन हुए हैं. उम्मीद की जा रही है कि शुक्रवार और लोगों के आने की उम्मीद है.

11 साल के ब्रैन्डन वेब अमेरिका से हैं. वे कहते हैं, "अगर आप इसमें खो भी जाए तो आपको बहुत कुछ देखने को मिलता है." वेब ने कहा कि उन्हें इस भूलभूलैया में पता चला कि दुनिया का सबसे छोटा पुलिस स्टेशन ट्रफाल्गार स्क्वेयर पर है. वेब की मां कहती हैं कि लंदन के लोगों और पर्यटकों को आकर्षित करने का ये अच्छा तरीका है. इससे आपको पता लगता है कि आपके आस पास क्या क्या है.

एक 85 साल की पर्यटक एवलीन सूटर लंदन में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान काम करती थी. उन्होंने कहा,"ये यादों की गली में एक यात्रा थी. बहुत अच्छा लगा. लंदन के इतिहास के बारे में अच्छी जानकारी मिलती है."

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एम गोपालकृष्णन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें