1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"लंदन ड्रीम्स" पर भड़के वीएचपी और बजरंग दल

६ नवम्बर २००९

हाल ही में रिलीज़ हुई बॉलिवुड फ़िल्म "लंदन ड्रीम्स" को लेकर वीएचपी और बजरंग दल ने विरोध जताया है. उनके मुताबिक़ फ़िल्म में हनुमान चालीसा पर "अश्लील डांस" किया गया है. उन्होंने फ़िल्म से इन दृश्यों को हटाने की मांग की है.

सलमान ख़ानतस्वीर: picture-alliance/dpa/Pakistan Army Forces-Anadolu Agency

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को इलाहाबाद में फ़िल्म के ख़िलाफ़ विरोध दर्ज कराया. उनके मुताबिक़ फ़िल्म में ऐसे दृश्य हैं जो हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं.

उन्होंने इस बारे में ज़िला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा है. सलमान ख़ान और अजय देवगन स्टारर यह फ़िल्म पिछले शुक्रवार को रिलीज़ हुई थी. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि फ़िल्म में पवित्र "हनुमान चालीसा" की धुन पर "अश्लील डांस" करते हुए दिखाया गया है जो एक तरह से "ईशनिंदा" के समान है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर फ़िल्म से इन दृश्यों को नहीं हटाया गया तो वह इस फ़िल्म को सिनेमा हॉल्स पर नहीं चलने देंगे.

बताया जाता है कि वीएचपी के ज़िला सचिव के नेतृत्व में कार्यकर्ता शहर के गौतम सिनेमा पहुंचे, जहां यह फ़िल्म दिखाई जा रही है. उन्होंने फ़िल्म के निर्माता और सेंसर बोर्ड के ख़िलाफ़ नारे लगाए और "आपत्तिजनक गाने" पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. हालांकि वहां पुलिस की मौजूदगी को देखते हुए वीएचपी कार्यकर्ता सिनेमा में नहीं घुसे. बताया जाता है कि भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को हल्की लाठी चार्ज भी करनी पड़ी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें