1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लंदन पहुंचा गायब हुआ पाक क्रिकेटर

९ नवम्बर २०१०

मैच फिक्सिंग विवादों की आंच में झुलस रहे पाकिस्तान क्रिकेट के लिए यह घटना ज्वालामुखी विस्फोट से कम नहीं है. उसका एक क्रिकेटर भागकर शरण लेने लंदन चला गया है.

जुल्करनैन हैदरतस्वीर: AP

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेट कीपर जुल्करनैन हैदर दुबई में टीम का साथ छोड़कर लंदन पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा है कि सट्टेबाजों की तरफ से उनकी जान को खतरा है इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया है. लंदन में जिओ टीवी से बातचीत में हैदर ने कहा, "मैं अपने खर्चे पर लंदन आया हूं. मेरे पास एक महीने का वीजा है और अपने ही खर्चे पर मैं होटल में रहूंगा." उन्होंने कहा कि दुबई से भागने की वजहों के बारे में वह बाद में बात करेंगे.

हैदर दुबई में अपनी पूरी टीम के साथ एक होटल में रुके थे. लेकिन सोमवार को वह बिना किसी को बताए गायब हो गए. उन्होंने फेसबुक पर एक रहस्यमय मेसेज छोड़ा और उसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चला. दिन भर उनके गायब होने पर कयास लगाए जाते रहे. बाद में उन्हें लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर देखा गया.

हैदर ने फेसबुक पर छोड़े मेसेज में संकेत दिए थे कि उनकी जान को सट्टेबाजों से खतरा है. उनके मेसेज से ऐसा लगा कि मामला शुक्रवार को हुए वनडे मैच से जुड़ा है. इस मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका पर बेहद करीबी जीत दर्ज की थी. इस जीत में हैदर के बनाए नाबाद 19 रनों का अहम योगदान रहा जिनकी बदौलत पाकिस्तान ने एक गेंद और एक विकेट शेष रहते मैच जीता.

हैदर ने इस बारे में पाकिस्तान के एक पत्रकार को भी मेसेज भेजा. इस मेसेज में उन्होंने अपने परिवार का ध्यान रखने की दरख्वास्त भी की.

हैदर का यह कदम पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बड़ा धक्का है क्योंकि इससे जाहिर होता है कि सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग का असर पाकिस्तान क्रिकेट पर किस हद तक है और खिलाड़ियों अपने मैनेजमेंट पर भरोसा नहीं है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा है कि इस घटना की पूरी जांच की जाएगी. बयान में कहा गया, "पीसीबी हालात पर नजर बनाए हुए है. हम अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं. घटना की पूरी जांच की जाएगी."

आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधी कमेटी भी हालात के बारे में जानकारी ले रही है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें