1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लड़का बनकर नौकरी करने वाली लड़की गिरफ्तार

२९ अगस्त २०१०

भारत के दक्षिणी राज्य केरल के कोल्लम में एक 29 साल की महिला को गिरफ्तार किया गया है. इस महिला पर आरोप हैं कि उसने कई महीनों तक पुरुष का रूप धर कर नौकरी की और अपनी कंपनी को धोखा दिया.

तस्वीर: Bilderbox

रानी नाम की यह लड़की श्रीकांत के नाम से एक मार्बल विक्रेता के यहां कलेक्शन एजेंट के तौर पर काम करती रही. इसे पुलिस ने पैसों के घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया, तब उसकी असलियत का पता चला. एक गरीब परिवार से आने वाली रानी ने अप्रैल में यह नौकरी शुरू की. तब वह पैंट कमीज पहनकर एक लड़का बनकर नौकरी करने आई. उसने अपने बालों को भी सलीके से ऐसा बना लिया कि उसे पहचानना मुश्किल था.

इतना ही नहीं, रानी ने नौकरी पाने के लिए एक फर्जी पहचान पत्र भी पेश किया. इस पहचान पत्र में उसका नाम श्रीकांत था. उसने अपनी पढ़ाई से जुड़े कई सर्टिफिकेट भी दिखाए, जिनमें उसका नाम श्रीकांत और लिंग पुरुष बताया गया.

रानी का घपला तब पकड़ में आया, जब ओणम की छुट्टियों के बाद वह काम पर नहीं पहुंची. कंपनी ने जब इस बारे में पूछताछ की तो पता चला कि श्रीकांत ने कंपनी के नाम पर काफी बड़ी कलेक्शन कर ली थी, लेकिन उसे जमा नहीं कराया. तब कंपनी ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने उसका पता लगाया और उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने रानी के माता पिता से पूछताछ की तो उन्होंने मान लिया कि उनकी तीन बेटियां हैं और कोई बेटा नहीं है.

इसके बाद रानी को अस्पताल ले जाया गया, जहां लिंग जांच में साबित हो गया कि वह पुरुष नहीं, महिला है. उसे धोखाधड़ी और नकली पहचान धारण करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

श्रीकांत के रूप में रानी का जीने का तरीका काफी बिंदास था. वह बाइक चलाती, सिगरेट पीती और शाम बार में गुजारती. उसके दोस्त उसे कानन कहते हैं. उसकी कंपनी के लोगों का कहना है कि 'श्रीकांत' एक अच्छा कर्मचारी था, इसीलिए उस पर भरोसा करके उसे पैसे उगाहने जैसा काम दिया गया.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें