1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लड़कियां घटीं, साक्षर बढ़े, बढ़ना हुआ कम

३१ मार्च २०११

भारत की जनसंख्या 1.21 अरब तक पहुंच गई है. ताजा जनगणना के मुताबिक पिछले 10 साल में भारत की जनसंख्या में 18.1 करोड़ लोग बढ़े हैं. लेकिन पिछले नौ दशक में पहली बार वृद्धि दर में गिरावट आई है.

कम होती महिलाएंतस्वीर: AP

गुरुवार को जारी जनगणना सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक भारत की जनसंख्या अब दुनिया की कुल जनसंख्या का 17.5 फीसदी हो गई है. चीन दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है. वहां दुनिया के 19.4 फीसदी लोग रहते हैं.

2011 की जनगणना के मुताबिक 62 करोड़ 37 लाख पुरुष हैं जबकि 58.65 करोड़ महिलाएं हैं. भारत की जनसंख्या अमेरिका, इंडोनेशिया, ब्राजील, पाकिस्तान, बांग्लादेश और जापान की कुल जनसंख्या के बराबर है. 2001-11 के दशक में इसमें 18.1 करोड़ लोग जुड़े हैं. 2011 में वृद्धि दर 17.64 फीसदी रही है जो 2001 में 21.5 फीसदी थी.

घटी बढ़ोतरी

भारत के जनगणना आयुक्त सी चंद्रमौली ने बताया कि 1911-21 के बाद 2001-11 पहला ऐसा दशक है जब वृद्धि दर पिछले दशक के मुकाबले कम रही है.

राज्य की जनसंख्या की बात करें तो उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है. अगर महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की जनसंख्या को जोड़ दें तो कुल आबादी पूरे अमेरिका से ज्यादा बैठती है. वहां 19.9 करोड़ लोग रहते हैं. दक्षिण पश्चिम में लक्षद्वीप की आबादी सबसे कम है जहां सिर्फ 64,429 लोग रहते हैं.

दुनिया के साढे सत्रह फीसदी लोग भारत मेंतस्वीर: UNI

भारत में सबसे ज्यादा आबादी घनत्व वाला जिला दिल्ली का उत्तर पूर्वी जिला है जहां प्रति वर्ग किलोमीटर 37,346 लोग रहते हैं. सबसे कम घनत्व अरुणाचल की दिबांग वैली में है जहां प्रति वर्ग किलोमीटर सिर्फ एक इंसान रहता है.

लड़कियां फिर घटीं

जनगणना से पता चलता है कि अब भी भारत में महिलाओं पर पुरुषों की तादाद हावी पड़ रही है. लैंगिक अनुपात अब 1000 पुरुषों के मुकाबले 914 पहुंच गया है जो कि आजादी के बाद से सबसे कम है. चंद्रमौली ने कहा, "यह बहुत चिंता की बात है."

भारत के लिए एक अच्छी खबर पढ़ाई के मामले में मिली है. देश में अब 74 फीसदी लोग साक्षर हैं. 2001 में इनकी तादाद करीब 64 फीसदी थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें