1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लड़की की बॉलिंग पर सचिन की बैटिंग

२० जुलाई २०११

अपने शतकों के शतक का पीछा कर रहे भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में थोड़ा वार्म कप किया और इस दौरान 18 साल की एक लड़की ने उन्हें बॉलिंग की.

तस्वीर: AP

टेस्ट क्रिकेट के 2000 वें मैच से पहले मिडिलसेक्स के लिए खेलने वाली 18 साल की रवीना लखतारिया ने सचिन को लॉर्ड्स में गेंदें फेंकी. लखतारिया उभरती हुई क्रिकेटर हैं और ब्रिटेन के लिए खेलना चाहती हैं. लेकिन भारतीय मूल की होने की वजह से उनका एक ही हीरो हैः सचिन तेंदुलकर.

बॉलिंग के बाद लखतारिया ने कहा, "सचिन को गेंदबाजी करने से मेरा भरोसा बढ़ा है. ऐसा करने के बाद मुझे लगता है कि मैं बिना डरे किसी को भी बॉलिंग कर सकती हूं." उन्होंने इसी साल ए लेवल (12वीं कक्षा) की परीक्षा पास की है और इस साल महिला क्रिकेट अकादमी के साथ टूर पर जाना चाहती हैं.

तस्वीर: AP

उनकी सचिन तेंदुलकर से पहली मुलाकात पिछले साल हुई, जब सचिन ने उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखा. तब सचिन ने उन्हें बुला लिया. इस साल भी ऐसा ही कुछ हुआ और पूरी दोपहर वह सचिन को गेंदें फेंकती रहीं.

लखतारिया का कहना है, "यह एक महान अनुभव रहा. उन्होंने मुझे कई टिप्स भी दिए. उन्होंने मुझे बताया कि अगर विकेट मदद न कर रहा हो तो कैसे बॉलिंग करनी चाहिए. अगर यह स्पिन कर रहा हो, तो क्या करना चाहिए. महान बल्लेबाज से ऐसे टिप्स लेना बड़ी बात रही. एक बहुत अच्छा अनुभव रहा और मैं खुद को खुशकिस्मत समझ रही हूं."

इस दौरान तेंदुलकर शांत दिख रहे थे. उनके साथ उनके बेटे अर्जुन भी नेट्स पर नजर आए.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें