1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लफंगे परिंदे सबसे मेरी चुनौतीपूर्ण फिल्मः दीपिका पादुकोण

२१ जुलाई २०१०

दीपिका पादुकोण लफंगे परिंदे नाम की फिल्म में आंखों से लाचार एक डांसर की भूमिका निभा रही हैं. दीपिका का मानना है कि यह उनके अब तक के फिल्म करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका है.

लफंगे परिंदे के लिए की है बहुत मेहनततस्वीर: AP

दीपिका ने कहा, "जब हमें दिखाई देता हो, तो ऐसे में बिना आंखों वाले किसी चरित्र को निभाना सचमुच बहुत मुश्किल है. ये मेरे करियर का अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण रोल है." दीपिका लफंगे परिंदे में पिंकी पाल्कर नाम की एक लड़की की भूमिका में दिखाई देंगी. पिंकी देख नहीं सकती लेकिन अच्छी डांसर है जो रोलर स्केट्स पर डांस करती है और बहुत महत्वाकांक्षी है.

इस भूमिका को अच्छी तरह निभाने के लिए दीपिका खासा होमवर्क कर चुकी हैं. वह कहती हैं, "मैं उन लोगों को देखती हूं जो देख नहीं सकते हैं. मैं सीखती हूं कि वे कैसे प्रतिक्रिया देते हैं. मैं उनके साथ काफी समय गुजारती हूं. कई सीन के लिए मैंने आंखों पर पट्टी बांध कर और बिना पट्टी के रिहर्सल की, यह देखने के लिए कि दोंनो में क्या फर्क है. लेकिन इसके लिए बहुत ध्यान की जरूरत है. स्केटिंग करते समय मुझे कई बार चोट लगी."

20 अगस्त को रिलीज होने वाली लफंगे परिंदे यशराज प्रोडक्शंस की फिल्म है जिसमें दीपिका पादुकोण के अलावा नील मुकेश मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया है. दीपिका अपने रोल के बारे में बताती हैं कि वह एक बहुत ही सामान्य लड़की है जो अपने जीवन में कुछ अलग सा पाना चाहती है. फिल्म मुंबई में बाइक गैंग्स के बारे में है. नील इसमें नंदू की भूमिका में हैं. नंदू पिंकी को देखना और उसे प्यार करना सिखाता है.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें