1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लाइफ स्टाइल से कैंसर का खतरा

२ जून २०१२

कैंसर का नाम सुनते ही होश फाख्ता हो जाते हैं. माना जाता है कि तंबाकू, बीड़ी और सिगरेट का सेवन कैंसर की मुख्य वजह है लेकिन अब नया रिसर्च सामने आया है जिसमें कहा गया है कि लाइफ स्टाइल से भी कैंसर होता है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

लांसेट ऑनकोलॉ़जी में छपे शोध के मुताबिक पश्चिमी जीवनशैली की वजह से कैंसर का खतरा कई गुन बढ़ गया है. इस रिसर्च में कहा गया है कि सन 2030 तक कैंसर के मरीज 75 फीसदी ज्यादा बढ़ जाएंगे.

अंतरराष्ट्रीय कैंसर रिसर्च एजेंसी के वैज्ञानिक फ्रेडी बे का कहना है कि 2008 में पूरी दुनिया में 1 करोड़ 27 लाख कैंसर के मरीज थे जो कि 2030 तक बढ़कर 2 करोड़ 22 लाख हो जाएंगे. और इसकी मुख्य वजह होगी पश्चिमी जीवनशैली. ब्रे के मुताबिक सीने के कैंसर और प्रोस्टेट कैंसर का सीधा संबंध पश्चिमी खाद्य पदार्थों से है.

रिसर्च के मुताबिक आने वाले सालों में दक्षिण अफ्रीका, चीन और भारत जैसे विकासशील देशों में कैंसर का खतरा ज्यादा है. जबकि इसी दौरान गरीब देशों में कैंसर 93 फीसदी बढ़ेगा.

184 शों में कराए गए सर्वे के बाद ये नतीजे निकाले गए हैं. रिसर्च में पाया गया कि समृद्ध देशों में सीने फेफडे़ और पोस्टेट कैंसर ज्यादा होते हैं जबकि गरीब देशों में ज्यादातर पेट और लीवर के कैंसर होते हैं. लेकिन हाल के सालों में पाया गया है कि पेट का कैंसर दोनों जगहों पर हो रहा है. रिसर्च में कैंसर से लड़ने के उपायों की भी चर्चा की गई है. इसमे कहा गया है कि शुरुआती दौर में ही पता लगाना, असरकारी दवाओं का इस्तेमाल और जागरुकता से इसमें कमी लाई जा सकती हैं.

वीडी/एएम (डीपीए, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें