1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लाखों में नीलाम होते जस्टिन बीबर के बाल

२५ फ़रवरी २०११

जो बाल कभी मशहूर पॉप स्टार जस्टिन बीबर की पहचान हुआ करते थे, वे अब आपके हो सकते हैं. दरअसल जस्टिन ने अपना हेयर स्टाइल बदल लिया है और कभी उनके माथे तक बिखरे रहने वाले बाल अब नीलाम हो रहे हैं.

तस्वीर: AP

इसी हफ्ते 16 वर्षीय जस्टिन ने अपने बाल कटाए हैं और इंटरनेट वेबसाइट ईबे पर उनकी नीलामी भी शुरू हो गई है. बालों की बोली 6,700 डॉलर यानी तीन लाख रुपये से भी ज्यादा तक पहुंच गई है. बोली से मिली राशि को चैरिटी के लिए दिया जाएगा. जस्टिन के कटे हुए बालों का एक गुच्छा एक टीवी शो के दौरान भी पेश किया गया. इस शो के होस्ट एलेन डीजेनेरेस को जस्टिन ने बताया, "मैं इसके हिस्से अलग अलग लोगों को दे रहा हूं. हम कुछ खास कर रहे हैं. हम चाहते हैं जो भी लोग कुछ चैरिटी करना चाहते हैं, वे बोली लगाएं."

दुनिया भर में शो करते हैं बीबरतस्वीर: 2010 Paramount Pictures

डीजेनेरस ने जस्टिन के दिए बालों को खास बॉक्स में रखा है जिस पर पॉप स्टार का ऑटोग्राफ भी है. बुधवार को शुरू हुई इस बॉक्स की नीलामी से जो भी पैसा मिलेगा वह जानवारों के लिए काम करने वाले कैलिफोर्निया के संगठन द जेंटल बार्न को दिया जाएगा. खास बात यह है कि जस्टिन के बालों की नीलामी 10 डॉलर से शुरू हुई जो जल्द ही 6,700 डॉलर तक पहुंच गई. अगर आप भी उभरते हुए पॉप स्टार के बाल खरीदना चाहते हैं तो बोली लगाने के लिए 2 मार्च तक का वक्त है.

जस्टिन की हेयर स्टाइलिस्ट ने पीपल मैगजीन को बताया कि "बेबी" गाने से मशहूर हुआ यह पॉप स्टार कई महीनों से अपने बाल कटाने और नया हेयर स्टाइल अपनाने के बारे में सोच रहा था. बचपन में ही शोहरत बटोर लेने वाले जस्टिन को ऐसा लुक चाहिए जिससे वह जवान दिखें. हेयर स्टाइलिस्ट वेनेसा प्राइस का कहना है, "अपने बाल कटवाना बदलाव का हिस्सा है और आप उम्र के अनुरूप अपना लुक चाहते हैं और मुझे लगता है कि वह इसके लिए बिल्कुल तैयार हैं. हम लगभग छह महीने से इस बारे में बात कर रहे थे, लेकिन यह अब जाकर हुआ."

रिपोर्टः रॉयटर्स/ए कुमार

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें