1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सोची का लाजवाब ओलंपिक गांव

४ फ़रवरी २०१४

जर्मन ओलंपिक टीम शुक्रवार को शुरू हो रहे शीतकालीन खेलों के लिए सोची पहुंच गई है. लेकिन सोची पहुंचे विशेष विमान में 153 में से सिर्फ 29 एथलीट थे. कुछ वहां पहले ही पहुंच चुके हैं तो बाकी आने वाले दिनों में पहुंचेंगे.

तस्वीर: picture-alliance/maxppp

जर्मन ओलंपिक संघ के महानिदेशक मिषाएल फेस्पर के नेतृत्व में सोची गए जर्मन प्रतिनिधिमंडल में 50 अधिकारी और खिलाड़ियों के ट्रेनर हैं. यूं तो विंटर स्पोर्ट के जर्मन खिलाड़ियों को अपने दौरों पर बर्फ, ठंड और सर्दी की आदत होती है, लेकिन सोची उनके लिए अलग होगा. ओलंपिक गांव के अपने कमरों से वे समुद्र की लहरों की सुरीली थपथपाहट में सो पाएंगे और सुबह उठने पर खिड़की से सूरज को उगता देख पाएंगे.

काले सागर पर स्थित सोची में ओलंपिक गांव का मनोरम नजारा, एक ओर समुद्र तो दूसरी ओर बर्फ से ढके पहाड़. आइस स्केटर अलेक्सी बाउमगैर्टनर ओलंपिक गांव की तारीफ करते हुए कहते हैं, "यह तो रिजॉर्ट जैसा है, ध्यान देना होगा कि कहीं छुट्टी के मूड में न आ जाएं." उनका कमरा ठीक समुद्र तट पर बने मकान नंबर 7 में है. उसी कमरे में रह रहे नीको ईले कहते हैं, "इसने हमारी उम्मीदों को पीछे छोड़ दिया है. हम शुक्रवार से अपनी बालकनी से ओलंपिक ज्वाला को भी देख सकते हैं."

तस्वीर: Reuters

कुछ अजीबोगरीब चीजें भी

आईस हॉकी की 21 महिला खिलाड़ी जर्मन हाउस के चौथे माले पर रह रही हैं. वे भी रिहायशी इंतजाम से पूरी तरह संतुष्ट हैं. गोलकीपर फियोना हारर कहती हैं, "सब कुछ एकदम ठीक है." वैसे उनकी साथी जेनिफर हार्स को बाथरूम कुछ सामान्य सा लग रहा है. ओलंपिक गांव बहुत फैला फैला है, लेकिन इससे किसी को कोई परेशानी नहीं है, क्योंकि रूसी मेजबानों ने हर देश के लिए अलग रंग के साइकिल रख रखे हैं. हारर साइकिलप्रेमी पड़ोसी हॉलैंड के बारे में मजाक करती हैं, "उनके दरवाजे के सामने ज्यादा साइकिलें दिखती हैं."

वैसे ओलंपिक गांव में कुछ अजीबोगरीब चीजें भी हैं. मसलन तार के कृत्रिम पेड़ जिनका इस्तेमाल सुरक्षा को लेकर चिंतित रूसियों ने एंटीना छुपाने के लिए किया है. यह इस बात का सबूत है कि तटीय ओलंपिक गांव 23 फरवरी तक 87 देशों के 2,900 एथलीटों के लिए दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह है. आइस स्केटिंग संघ के अध्यक्ष गैर्ड हाइंसे कहते हैं, "आप किसी को बंदूक लिए घूमते नहीं देखते हैं, जैसा 2010 में वैंकूवर में था."

लाजवाब है गांव

ओलंपिक गांव की मेयर रूसी एथलीट येलेना इसिंबायेवा हैं. उन्होंने मंगलवार को गांव में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थोमस बाख और कार्यकारिणी के सदस्यों का स्वागत किया. ओलंपिक गांव में ही रह रहे जर्मनी के थोमस बाख ने कहा, "गांव लाजवाब है." उन्होंने इस बात की भी तारीफ की कि खेल के स्टेडियम भी करीब हैं. "ज्यादातर खिलाड़ी अपने कमरों से पैदल चलकर वहां जा सकते हैं. ऐसा कुछ मैंने अब तक ओलंपिक खेलों में नहीं देखा है." रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन बुधवार को ओलंपिक गांव का दौरा करेंगे.

सोची ओलंपिक का एक हिस्सा क्रासनाया पोल्याना के पहाड़ों में होगा जहां पहाड़ी खेल गांव में एल्पीन स्की, बॉब और बॉबस्ले खिलाड़ियों के लिए सोची जैसी ही सुविधाएं हैं. बायथलन और क्रॉस कंट्री स्कीइंग के खिलाड़ी एंड्योरेंस विलेज में लकड़ी के कॉटेज में रहेंगे. पहाड़ी खेल गांव में ओलंपिक खेलों के दौरान जर्मनी के 101 एथलीट अपना डेरा डाल रहे हैं जबकि 52 खिलाड़ी सोची में सागर तट पर रहेंगे. सिर्फ स्की जंपर सेवेरिन फ्रॉयंड और नटर्डिक कॉम्बिनेशन के एरिक फ्रेंसेल के लिए रुस्की गोर्की के जंप स्टेशन के निकट कमरा बुक किया गया है.

एमजे/आईबी (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें