1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लादेन की मौत को यादगार बनाने का बाजार

५ मई २०११

न्यूयॉर्क से लेकर शिकागो और वॉशिंगटन तक गली बाजारों में ओसामा का डिजाइन इस हफ्ते सबसे ज्यादा हिट है. जल्दी जल्दी तैयार किए गए मग और टीशर्ट के लिए खूब खरीदार उमड़ रहे है. डेड लिखा लादेन का चेहरा सबसे ज्यादा हिट.

तस्वीर: picture alliance/landov

11 सितंबर के हमलों के बाद तब के अमेरिकी राष्ट्रपति ने लोगों से खूब खरीदारी करने को कहा था जिससे कि अर्थव्यवस्था को झटके से उबारा जा सके. अब 10 साल बाद लादेन की मौत को यादों में समेटने का कारोबार शायद इसी वजह से खूब जम रहा है.

वेबसाइट जैजल ग्राहकों से टीशर्ट और बटन पर छापने के लिए डिजाइनों के नमूने जमा करती है. जैजल ने बुधवार को बताया कि अब तक उसके पास हजारों ऐसे डिजाइन आए हैं जिनमें लादेन की मौत को शामिल किया गया है. जैजल के मार्केटिंग डाइरेक्टर माइक कार्न्स ने बताया कि उनकी कंपनी के पास हजार से ज्यादा ऐसे डिजाइन आए हैं जिनके जरिए लादेन की मौत को टीशर्ट, चाबी के छल्ले या बटन पर दिखाने की मांग की गई है.

लादेन का बाजार गर्मतस्वीर: picture-alliance/dpa

कार्न्स का कहना है, "यह मामला पिछले 10 सालों से लोगों के मन में उबल रहा था और अब आखिरकार वो लम्हा आ गया है जब लोग अपनी भावनाओं को जाहिर कर सकते हैं." लोगों को लादेन की तस्वीरों वाला वह चाबी का छल्ला खूब पसंद आ रहा है जिसमें लिखा है, "ओसामा मारा गया". इसके साथ ही अमेरिकी नौसेना की कमांडो यूनिट को लादेन को मारने के लिए आभार जताने वाला संदेश लिखी टीशर्ट की भी खूब मांग है.

एक मशहूर वेबसाइट पर 22 डॉलर की कीमत में बेची जा रही टीशर्ट पर लिखा है, "माफ करना मेरे जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी लेने में बहुत वक्त लग गया क्योंकि मैं लादेन को मारने में व्यस्त था." यह वेबसाइट ग्राहकों की मांग पर खास डिजाइन वाले टीशर्ट, पोस्टर, मग और तोहफे के दूसरे सामान तैयार कर बेचती है.

इसी तरह एक शर्ट पर ओसामा बिन लादेन के सिर में गोली का जख्म दिखाया गया है तो एक अन्य में एक सैनिक को अमेरिकी झंडा लिए जाता दिखाया गया है.झंडे पर लिखा है 'हमने उसे पा लिया'. इसी तरह एक टीशर्ट पर लिखा है, "अरे ओसामा, हिटलर से हमारा हैलो कहना." एक और वेबसाइट पर बिक रहे टीशर्ट में सबसे ज्यादा मांग उस टीशर्ट की है जिस पर ओसामा की तस्वीर के साथ लिखा है, "हाइड एंड सीक चैम्पियन."

न्यूयॉर्क के इंटरफेथ सेंटर के कार्यकारी निदेशक क्लोये ब्रेयर कहते हैं कि ओसामा की मौत को जश्न नहीं बनाया जाना चाहिए न ही इसका बाजारीकरण होना चाहिए. उनका कहना है, "जिस शख्स ने दुनिया को इतना नुकसान पहुंचाया उसकी मौत पर धन्यवाद देना अलग बात है और उसकी मौत पर जश्न मनाना अलग बात. मुझे नहीं लगता कि जश्न मनाना ठीक है."

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें