1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लादेन के शव की तस्वीर जारी

२ मई २०११

पाकिस्तान के टेलिविजन चैनलों ने दुर्दांत आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के शव की तस्वीरें जारी की हैं. तस्वीरों से पता चला रहा है कि अमेरिकी सेना की कार्रवाई में लादेन बुरी तरह मारा गया. आग की वजह से वह झुलसा भी.

तस्वीर: AP

पाकिस्तान के सबसे बड़े टीवी नेटवर्क जिओ ने कहा, ''ओसामा बिन लादेन के शव की तस्वीर जारी हो चुकी है. हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है.'' अन्य टीवी चैनलों ने भी ऐसी ही तस्वीरें जारी की हैं. तस्वीर में लादेन का चेहरा दिखाया गया है. पकी सफेद दाढ़ी और सिर पर साफा बांधने वाले लादेन के चेहरे पर कई घाव दिख रहे हैं. पुरानी तस्वीरों के विपरीत इस फोटो में लादेन की दाढ़ी के साथ उसके बाल भी काले दिख रहे हैं.

एबटाबाद ऑपरेशन में लादेन बुरी तरह घिर गया. अमेरिकी सैनिकों की कार्रवाई के दौरान लादेन के अड्डे में आग लग गई. आग और गोलीबारी के निशान लादेन के चेहरे पर दिखाई पड़ रहे हैं. उसके माथे पर एक गोली का जख्म भी है. बाईं आंख पर आग और बारूद के पाउडर से हुई झुलसन दिखाई पड़ रही है. मुंह खुला हुआ है और दांत दिखाई दे रहे हैं.

एबटाबाद ऑपरेशन की तस्वीरतस्वीर: AP

इससे पहले पाकिस्तानी टीवी चैनलों ने एबटाबाद में हुई सैन्य कार्रवाई की तस्वीरें भी जारी कीं. एक स्थानीय निवासी ने बताया कि सैन्य कार्रवाई से ठीक पहले रविवार रात करीब एक बजे इमारत के ऊपर हेलिकॉप्टर मंडराने लगे. इसके बाद फायरिंग शुरू हुई. एक चश्मदीद ने कहा, ''भारी गोलीबारी की वजह से मेरी नींद खुली. कुछ देर तक फायरिंग जारी रही, फिर एक जोरदार धमाका हुआ. सभी लोग जाग गए और घरों से बाहर निकल आए.''

ऑपरेशन के बाद एबटाबाद के लोगों के सामने असमंजस की स्थिति खड़ी हो गई है. एक स्थानीय निवासी ने कहा, ''आज टीवी के जरिए मुझे लादेन की मौत का पता चला. मैंने अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा. पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके को बंद कर रखा है. हमें बाहर निकलने की अनुमति नहीं है.''

रिपोर्ट: एपी/ओ सिंह

संपादन: उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें